HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Avoid Dog Chasing Bikes Tips : रात को बाइक चलाते समय कुत्तों के दौड़ाने से हैं परेशान, तो बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

Avoid Dog Chasing Bikes Tips : रात को बाइक चलाते समय कुत्तों के दौड़ाने से हैं परेशान, तो बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

आपने अक्सर देखा होगा कि जब कोई बाइक या कार सड़क गुजरती है तो कई कुत्ते उनके पीछे तेजी से दौड़ने लगते हैं। इस दौरान लोग कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं या फिर कुत्ते उन्हें काट लेते हैं। ये घटनाएं ज्यादातर रात के समय होती है। ऐसे में आपको हम उन तरीकों को बताएंगे जिनकी मदद से ऐसी स्थिति आने पर आप खुद को बचा सकें। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Avoid Dog Chasing Bikes Tips : आपने अक्सर देखा होगा कि जब कोई बाइक या कार सड़क गुजरती है तो कई कुत्ते उनके पीछे तेजी से दौड़ने लगते हैं। इस दौरान लोग कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं या फिर कुत्ते उन्हें काट लेते हैं। ये घटनाएं ज्यादातर रात के समय होती है। ऐसे में आपको हम उन तरीकों को बताएंगे जिनकी मदद से ऐसी स्थिति आने पर आप खुद को बचा सकें।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

गाड़ियों के क्यों पीछे भागते हैं कुत्ते

वैसे तो कुत्तों को इंसानों का सबसे वफादार माना जाता है, लेकिन गाड़ियों के पास से गुजरता देख वे बेहद आक्रामक हो जाते हैं। कई बार तो वह पूरी ताकत से गाड़ियों के पीछे दौड़ते हैं और उन्हें देखकर लगता है कि अगर वो गाड़ी वाले को पकड़ लें, तो उसे नोच ही डालेंगे। उनके इस रवैये के पीछे एक बाड़ी वजह है। दरअसल, कुत्तों को हर जगह अपनी गंध छोड़ने की आदत होती है, ऐसे में अगर वह आपकी कार या बाइक के टायर पर अपनी गंध छोड़ देते हैं तो गंध के वजह से दूसरे कुत्तों को लगता है कि यह गंध किसी और कुत्ते की है और वह उनके इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा है। इस वजह से कुत्ते आपका पीछा करने लगते हैं। इसके अलावा अपनी जंगली प्रवृत्ति के कारण तेज भागने वाली चीज से आकर्षित होते हैं। उन्हें लगता है कि यह कोई ऐसी चीज है जिसका वे शिकार कर सकते हैं।

ये गलतियां ने करें 

-बाइक के पीछे दौड़ने वाले कुत्तों का सामना करने लिए सबसे पहले आपको घबराना नहीं है।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

-कुत्ते बाइक के पीछे दौड़ रहे हैं तो आप जिस स्पीड में बाइक चला रहे हैं उसी रफ्तार में चलाते रहें आपको बाइक को तेज रफ्तार में नहीं दौड़ना है।

-बाइक को रोककर कुत्तों से भिड़ना खतरनाक साबित हो सकता है अगर कुत्ते झुंड में हों तो वो आप पर हमला कर सकते हैं।

कुत्तों से ऐसे बचें

-कुत्तों से बचने का सीधा उपाय है कि आप बाइक को अपनी रफ्तार में चलाते रहें।

-अगर कुत्ते पीछे दौड़ते हैं तो हॉर्न बजाकर उन्हें डराने की कोशिश करें। हॉर्न बजाने से कुत्ते डरकर भाग जाएंगे।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

-अगर कुत्ते फिर भी पीछा नहीं छोड़ते और आपको लगे की वो काट सकते हैं तो बाइक की स्पीड बढ़ाकर निकलने की कोशिश करें। लेकिन आपको एक्सीडेंट होने से भी बचना है।

-आप जैसे ही कुत्तों के इलाके से बाहर निकलेंगे वे आपका पीछा करना बंद कर देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...