राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की ओर से उन्हें आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था। इस नोटिस के बाद से कांग्रेस 'मेरा घर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का घर' मुहिम चला रही है।
अयोध्या। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की ओर से उन्हें आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था। इस नोटिस के बाद से कांग्रेस ‘मेरा घर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का घर’ मुहिम चला रही है। कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही मुहिम के बीच अब अयोध्या (Ayodhya) के एक महंत ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) में आकर रहने का ऑफर दिया है ।
अयोध्या (Ayodhya) के हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) के महंत संजय दास (Mahant Sanjay Das) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मंदिर परिसर में स्थित अपना आवास रहने के लिए देने का ऑफर दिया और कहा कि हम अयोध्या के संत इस पावन शहर में उनका स्वागत करते हैं। महंत संजय दास (Mahant Sanjay Das) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगर हनुमानगढ़ी परिसर में आना और रहना चाहें तो उनका स्वागत है।
उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अयोध्या जरूर आना चाहिए। संजय दास (Sanjay Das) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हनुमानगढ़ी आकर यहां प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) में कई आश्रम हैं। उनको (Rahul Gandhi) आकर हमारे आश्रम में रुकना चाहिए, हमें खुशी होगी। संजय दास (Sanjay Das)के इस बयान को कांग्रेस के समर्थन के रूप में भी देखा जा रहा है।
महंत संजय दास (Mahant Sanjay Das) हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangarhi Temple) के बुजुर्ग संत महंत ज्ञान दास के शिष्य हैं। वे महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी भी हैं। महंत संजय दास ने संकट मोचन सेना नाम से अपना संगठन भी बनाया हुआ है। हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। संजय दास के इस बयान को कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन के रूप में भी देखा जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुजरात के सूरत की एक कोर्ट ने एक आपराधिक मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ ये मामला साल 2019 के आम चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान को लेकर चल रहा था। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा सुनाए जाने के बाद उनको लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की ओर से राहुल गांधी को सांसद के रूप में आवंटित आवास खाली करने का नोटिस भी दे दिया गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस ने मेरा घर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का घर अभियान शुरू किया था। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर इसके पोस्टर लगा रहे हैं, पोस्टर के साथ तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं।