घर से मरे हुए चूहे की बद्बू को भगाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर डिओडराइजर बनाएं और हर दो घंटे में उस जगह पर छिड़के जहां बद्बू आ रही हो।
Bad Smell in the House: कहीं किसी कोने से जगह बनाकर चहे पहले तो घर में घुस आते है उसके बाद किसी कोने में जगह बना लेते है और जब बाहर निकलने का रास्ता हीं मिल पाता तो वहीं दम घुट कर मर जाते है। इसके बाद पूरे घर में भंयकर वाली बद्बू से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है।
ऐसा में चूहा कहा मरा है पता लगा पाना भी बहुत मुश्किल होता है। लेकिन उसकी बद्बू से बचा जा सकता है। चूहे के सड़ने की बद्बू के बीच सांस ले पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे जिन्हें फॉलों करके घर से चूहों की बदबू को दूर भगा सकते है।
घर से मरे हुए चूहे की बद्बू को भगाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर डिओडराइजर बनाएं और हर दो घंटे में उस जगह पर छिड़के जहां बद्बू आ रही हो।
इसके अलावा आप घर से मरे हुए चूहे की बद्बू को दूर करने के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती है। डियो या परफ्यूम की जगह पर विनेगर को स्प्रे कर सकते है। जिस जगह से बद्बू आ रही है वहां एक कटोरी में विनेगर डालकर रख दें।
बदबू को दूर भगाने के लिए आप ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकते है। एक भाग ब्लीच को दस भाग पानी में मिलाकर फर्श पर स्प्रे करने से बदबू दूर हो जाएगी। पोछा भी लगा सकते है। बदबू को दूर भगाने के अलावा जितनी जल्दी हो सके उस मरे हुए चूहे को घर से बाहर फेंक दे।