HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Bad Smell in the House: घर के किसी कोने में सड़ रहा है मरा चूहा, बद्बू में सांस लेना हो रहा दूभर तो फॉलो करें ये ट्रिक

Bad Smell in the House: घर के किसी कोने में सड़ रहा है मरा चूहा, बद्बू में सांस लेना हो रहा दूभर तो फॉलो करें ये ट्रिक

घर से मरे हुए चूहे की बद्बू को भगाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर डिओडराइजर बनाएं और हर दो घंटे में उस जगह पर छिड़के जहां बद्बू आ रही हो।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bad Smell in the House:  कहीं किसी कोने से जगह बनाकर चहे पहले तो घर में घुस आते है उसके बाद किसी कोने में जगह बना लेते है और जब बाहर निकलने का रास्ता हीं मिल पाता तो वहीं दम घुट कर मर जाते है। इसके बाद पूरे घर में भंयकर वाली बद्बू से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं कीचन में मौजूद ये मसाले

ऐसा में चूहा कहा मरा है पता लगा पाना भी बहुत मुश्किल होता है। लेकिन उसकी बद्बू से बचा जा सकता है। चूहे के सड़ने की बद्बू के बीच सांस ले पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे जिन्हें फॉलों करके घर से चूहों की बदबू को दूर भगा सकते है।

Bad Smell in the House:

घर से मरे हुए चूहे की बद्बू को भगाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर डिओडराइजर बनाएं और हर दो घंटे में उस जगह पर छिड़के जहां बद्बू आ रही हो।

इसके अलावा आप घर से मरे हुए चूहे की बद्बू को दूर करने के लिए विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती है। डियो या परफ्यूम की जगह पर विनेगर को स्प्रे कर सकते है। जिस जगह से बद्बू आ रही है वहां एक कटोरी में विनेगर डालकर रख दें।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

Bad Smell in the House:

बदबू को दूर भगाने के लिए आप ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकते है। एक भाग ब्लीच को दस भाग पानी में मिलाकर फर्श पर स्प्रे करने से बदबू दूर हो जाएगी। पोछा भी लगा सकते है। बदबू को दूर भगाने के अलावा जितनी जल्दी हो सके उस मरे हुए चूहे को घर से बाहर फेंक दे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...