HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Badrinath mandir kapat 2025 : बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित ,  इस डेट से शुरू होगी चारधाम यात्रा

Badrinath mandir kapat 2025 : बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित ,  इस डेट से शुरू होगी चारधाम यात्रा

 चारधाम यात्रा में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Badrinath mandir kapat 2025 :  चारधाम यात्रा में भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड में भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है।  शुभ लग्न के अनुसार मंदिर के कपाट आगामी 4 मई को सुबह 6 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

पढ़ें :- Shani Gochar 29 March 2025 : मार्च में इस तारीख से शनिदेव करेंगे राशि परिवर्तन, जानें जातकों के लिए कैसी रहेगी न्याय के देवता की चाल

राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया, “महाराज की लग्न पत्रिका देखकर शुभ मुहूर्त निकाला है।” भक्तों के लिए बद्रीनाथ भगवान के द्वार 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे खुलेंगे।

टिहरी के राजदरबार में आज कपाट खुलने की तारीख घोषित की गई। इस दौरान तीर्थ पुरोहित, डिमरी समाज, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के लोग भी मौजूद थे। बता दें कि कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन घोषित होती है। 4 मई, सुबह 6 बजे विशेष वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कपाट खुल जाएंगे।

भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 22 अप्रैल को पिरोया जाएगा। उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरु होगी. इसके साथ ही चार धाम की भी विधिवत शुरुआत हो जाएगी।

बता दें बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। दरअसल परंपरा के अनुसार, हिंदू कैलेंडर और खगोलीय पिंडों की स्थिति के आकलन के बाद कपाट बंद किए जाते हैं। पिछले साल बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे। जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।

पढ़ें :- Chaitra Month Fasts and Festivals 2025 : इस दिन से शुरू हो रहा है चैत्र मास , पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...