HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. जबरदस्त फीचर्स के साथ Baleno, प्रोडक्शन हुआ शुरू

जबरदस्त फीचर्स के साथ Baleno, प्रोडक्शन हुआ शुरू

Maruti Suzuki कंपनी ने new baleno hatchback का गुजरात में start production कर दिया है। कंपनी Baleno  को फरवरी में लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट यह है कि कुछ दिनों में यह dealership पर पहुंचने लगेगी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  Maruti Suzuki कंपनी ने new baleno hatchback का गुजरात में start production कर दिया है। कंपनी Baleno  को फरवरी में लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट यह है कि कुछ दिनों में यह dealership पर पहुंचने लगेगी।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

बताया जा रहा है कि साल 2022 Maruti Suzuki कंपनी Baleno की फोटो पहले ही Internet पर लीक हो चुकी हैं। यह कार NEXA डीलरशिप रेंज के माध्यम से बेची जाएगी। नई बलेनो के हैचबैक के (new baleno hatchback) बॉडी पैनल को फिर से डिजाइन किया गया है जो मौजूदा कार के मुकाबले में काफी बोल्ड दिखता है। 24 जनवरी को Gujarat Plant से नई Baleno का पहला batch rollout भी हो चुका है जिसकी कुछ दोनों में dealership के पास पहुंचने की संभावना है।

इस कार में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें connected car technology, new dashboard, wireless Android Auto और  Apple Car Play जैसे फीचर्स होंगे। मौजूदा बलेनो में 7-इंच के बजाय बड़ा टचस्क्रीन (लगभग 8-इंच) देखने को मिलेगा। नई बलेनो में हेड्स-अप डिस्प्ले या एचयूडी हो सकता है। नए touchscreen infotainment system के अलग-अलग एडिशन होंगे। इसके अलावा कई कनेक्टेड फीचर्स भी इसमें देखने को मिल सकते है।

 

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...