HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Ballia Accident : सड़क किनारे खड़े ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार की मौत, कई घायल

Ballia Accident : सड़क किनारे खड़े ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चार की मौत, कई घायल

फेफना-रसड़ा मार्ग (Fefna-Rasra Route) के चिलकहर चट्टी (Chilkahar Chatti)  के समीप खड़े ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। इसमें सवार 12 लोग घायल हो गए, जिसमें चार की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचाया। मृतकों के शव को पोस्मार्टम को भेजवाया दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बलिया। फेफना-रसड़ा मार्ग (Fefna-Rasra Route) के चिलकहर चट्टी (Chilkahar Chatti)  के समीप खड़े ऑटो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। इसमें सवार 12 लोग घायल हो गए, जिसमें चार की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचाया। मृतकों के शव को पोस्मार्टम को भेजवाया दिया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

गड़वार थाना (Gadwar Police Station) के चिलकहर चट्टी (Chilkahar Chatti) के समीप रसड़ा की तरफ जा रहा सीएनजी ऑटो (CNG Auto) पुलिया के पास खड़ा था, उसी दौरान पीछे से आए एक वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग मिड्ढा गांव में शादी कार्यक्रम में खाना बनाकर वापस घर लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से सभी घायलों को सुरक्षित निकाल उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचाया।

घायलों में सलीम अंसारी (42) डोमनपुर बाग, मो. हलीम (20) निवासी दक्षिण टोला मऊ शमीम अहमद (42) निवासी बेलवा घाट, सेराज अंसारी (45) काजीपुरा बलिया, इस्माईल (40) निवासी जमालपुरा बेलाव, मु. हशिम (21) निवासी अमिनपुरा, मु. आफताब आलम (34) निवासी बासिम मस्जिद, इस्तिकार अहमद (55) निवासी हुसैनपूरा मऊ शामिल है। थाना प्रभारी संजय शुक्ला (Police station incharge Sanjay Shukla) ने बताया कि डायल 112 की सूचना पर हमलोग मौके पर पहुंच सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल (District Hospital)  पहुंचाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...