HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BAN vs SA Live : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, बांग्लादेश पहले गेंदबाजी करेगा, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

BAN vs SA Live : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, बांग्लादेश पहले गेंदबाजी करेगा, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

BAN vs SA Live: वर्ल्ड कप 2023 के 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। इस मैच में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

BAN vs SA Live: वर्ल्ड कप 2023 के 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। इस मैच में भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा नहीं खेल रहे। उनके स्थान पर एडेन मार्करम कप्तानी कर रहे है। वहीं, बांग्लादेश की टीम में रेगुलर कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। वो तौहिद हृदय की जगह खेल रहे हैं।

पढ़ें :- ICC ODI रैंकिंग में विराट कोहली तीसरे नंबर पर पहुंचे, शुभमन गिल से महज 35 रेटिंग प्वाइंट हैं दूर

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डार डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोऱिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

पढ़ें :- World Cup 2023 : 'शमी को प्लीज अरेस्ट मत करना!' दिल्ली पुलिस की गुगली पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट

कौन-किस पर भारी?

वर्ल्ड कप में अबतक दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच कुल 4 मैच खेले गए हैं। इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच जीते और 2 गंवाए हैं। ऐसे में बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीकी टीम हल्के में नहीं लेगी। वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अब तक सबसे अधिक 5 शतक लगे हैं। क्विंटन डिकॉक ने 2, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और वैन डार डुसेन ने एक-एक शतक जमाया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...