HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh Flood : भारी बरसात से बांग्लादेश का बुरा हाल, तटबंध टूटे , पानी में डूबे गांव

Bangladesh Flood : भारी बरसात से बांग्लादेश का बुरा हाल, तटबंध टूटे , पानी में डूबे गांव

कुदरत के कहर से जूझ रहे बांग्लादेश में चारों तरफ पानी ही पानी  बह रहा है। तूफानी बारिश ने बांग्लादेश में कहर ढा रखा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh Flood : कुदरत के कहर से जूझ रहे बांग्लादेश में चारों तरफ पानी ही पानी  बह रहा है। तूफानी बारिश ने बांग्लादेश में कहर ढा रखा है। खबरों के अनुसार,मूसलाधार बारिश से पहाड़ी ढलानों से लगातार नीचे बह रहे पानी की वजह से ढाका के कॉक्स बाजार में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहां पर अचानक बाढ़ आने से करीब 2 लाख लोग फंसे हुए हैं। बाढ़ की वजह से जिले के चकरिया, पेकुआ और रामू सदर उपजिलाओं इलाकों के लगभग 90 गांवों में पानी भरा हुआ है।

पढ़ें :- अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव, कभी भी छिड़ सकती है दोनों देशों के बीच जंग

रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, मातामुहुरी और बक्खाली नदियों का पानी सोमवार रात से खतरे के स्तर से ऊपर बह  रहा है। काकरा, सूरजपुर-मानिकपुर, बारीताली, हरबंग, बीएम चार, चिरिंगा, लक्ष्य चार समेत उपजिला के अधिकांश गांवों में पानी पहंच गया है। मातामुहुरी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। केनारकुम, बीएम चार और मेहरनामा क्षेत्रों में तटबंध टूट गए हैं। खराब हालात को देखते हुए चकरिया में पहाड़ियों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट के अनुसार,सोमवार को कॉक्स बाजार में भारी बारिश  की वजह से हुए भूस्खलन के चलते 2 रोहिंग्याओं समेत 4 लोगों की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...