बांग्लादेश में आम चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।
Bangladesh Politics : बांग्लादेश में आम चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। खबरों के अनुसार, देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबिल अवल ने सात जनवरी से आम चुनाव शुरू होने की जानकारी दी है। चुनाव तारीखों का एलान ऐसे समय हुआ है जब विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ( BNP) और जमात -ए-इस्लामी जैसे दक्षिणपंथी सहयोगियों ने वर्तमान प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इन दलों की मांग है कि चुनाव के दौरान हसीना सरकार को हटाकर एक अंतरिम सरकार का गठन हो ताकि चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सकें।
चीफ इलेक्शन ऑफिसर काजी हबीबुल अवल ने कहा कि नामांकन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होगी वहीं नामांकन पत्रों की जांच एक से चार दिसंबर के बीच की जाएगी. उन्होंने बताया कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है। अवल ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान 18 दिसंबर 2023 से पांच जनवरी 2024 तक चलेगा।