1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Baramulla Police ने किया नकली सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़ , तीन गिरफ्तार

Baramulla Police ने किया नकली सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़ , तीन गिरफ्तार

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के बारामुला (Baramulla police)  में पुलिस ने सोमवर को फर्जी सिम कार्ड (Fake Sim Card) रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री जिसमें सिम कार्ड (Sim Card) के साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बारामुला। कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के बारामुला (Baramulla police)  में पुलिस ने सोमवर को फर्जी सिम कार्ड (Fake Sim Card) रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री जिसमें सिम कार्ड (Sim Card) के साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

आरोपियों की पहचान ओवैस फारूक वाजा पुत्र फारूक अहमद वाजा निवासी मोहल्ला जामिया बारामुला, सुहैल अजीज मीर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी सुहैल कॉलोनी बारामुला और जावेद अहमद कांजवाल पुत्र अब्दुल अहमद निवासी जलाल साहिब के रूप में हुई है। इस गिरोह पर जाली दस्तावेज जुटा कर सिम कार्ड (Sim Card)  जारी करने का आरोप है। पुलिस ने बारामुला थाने में यूए (पी) एक्ट और आईपीसी (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...