1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Basic Teachers Transfer : बेसिक शिक्षकों के पहले किया तबादला,अब हो रहे निरस्त, गंभीर बीमारी वाले भारांक ने फंसाया मामला

Basic Teachers Transfer : बेसिक शिक्षकों के पहले किया तबादला,अब हो रहे निरस्त, गंभीर बीमारी वाले भारांक ने फंसाया मामला

बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में शिक्षकों के तबादलों का पेंच अभी तक नहीं सुलझ पा रहा है। विभाग अब अपने ही किए तबादलों को कहीं मौखिक तो कहीं लिखित रूप से निरस्त कर रहा है। इससे प्रभावित शिक्षक दो माह से तैनाती व कार्यमुक्त के लिए भटक रहे हैं और आए दिन धरना-प्रदर्शन, घेराव कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में शिक्षकों के तबादलों का पेंच अभी तक नहीं सुलझ पा रहा है। विभाग अब अपने ही किए तबादलों को कहीं मौखिक तो कहीं लिखित रूप से निरस्त कर रहा है। इससे प्रभावित शिक्षक दो माह से तैनाती व कार्यमुक्त के लिए भटक रहे हैं और आए दिन धरना-प्रदर्शन, घेराव कर रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी बोर्ड के विद्यार्थी साइबर सुरक्षा की करेंगे पढ़ाई, नए सत्र में डिजिटल उपस्थिति पर होगी सख्ती

विभाग ने कई साल बाद लंबी कवायद के बाद जून अंत में 16614 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी की। इसके बाद उनसे जुड़ी प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन वह पूरी नहीं हो पा रही है। कई बार के पत्राचार के बार भी कई जिलों में बीएसए (BSA) सूचनाएं नहीं अपडेट कर पा रहे हैं। इसी बीच काफी संख्या में शिक्षकों के तबादले निरस्त किए जा रहे हैं। कहीं पर इसका कारण जिले में समय से न होने वाली पदोन्नति बताई जा रही है, तो कहीं पर भारांक (Bharank) को सही नहीं बताया जा रहा है।

अब इससे प्रभावित शिक्षक आए दिन जहां बीएसए कार्यालय (BSA Office) के चक्कर काट रहे हैं वहीं बेसिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Basic Education) से लेकर राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान (SEIT) पर आए दिन धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब विभिन्न स्तर की जांच के बाद उनका तबादला किया गया तो फिर अब किस आधार पर उन्हें रोका जा रहा है। इस धीमी गति से चल रही प्रक्रिया के बीच दो महीने बीत गए और अभी तक शिक्षकों का स्कूल आवंटन भी नहीं हो पा रहा है। इन सबका असर विद्यालयों में पठन-पाठन पर भी पड़ रहा है।

कार्यमुक्त शिक्षकों को वेतन भी नहीं मिल रहा

एक तरफ तो शिक्षक कार्यमुक्त के लिए भटक रहे हैं। वहीं जिन शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया और उन्होंने बीएसए (BSA) के यहां ज्वॉइन कर लिया लेकिन उनका वेतन नहीं बन रहा है। जानकारी के अनुसार वह जिस जिले से तबादला पाकर आए हैं वहां से लास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट (LPC) नहीं आ पा रहा है। ऐसे में उनका वेतन भी नहीं जारी हो पा रहा है।

पढ़ें :- 85 Teachers Dismissed : 85 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों से वेतन वसूलने के लिए RC जारी, ये रही लिस्ट

जिलों से मांगी अपडेट सूचना

परिषदीय विद्यालयों में हुए 16614 तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के सचिव प्रताप सिंह बघेल (Secretary Pratap Singh Baghel) ने तीन दर्जन से अधिक जिलों से सूचना मांगी है। उन्होंने कहा है कि कुछ ऐसे शिक्षक व शिक्षिकाओं का तबादला हुआ है, जिनके बैच की पदोन्नति उनके जिले में अपडेट नहीं हुई है। ऐसे शिक्षकों की निर्धारित प्रारूप पर बीएसए (BSA)जल्द से जल्द सूचना उपलब्ध कराएं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...