HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. ये 5 राशि वाले लोगों से रहें जरा सावधान, होते हैं सबसे बड़े बेवफा

ये 5 राशि वाले लोगों से रहें जरा सावधान, होते हैं सबसे बड़े बेवफा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हर रिलेशनशिप में प्‍यार के साथ-साथ विश्‍वास का होना भी बहुत जरूरी है। कोई भी रिलेशनशिप प्‍यार और विश्‍वास के दो खंभों पर टिका होता है। अगर किसी रिश्‍ते में विश्‍वास नहीं है तो वो रिश्‍ता ज्‍यादा लंबे समय तक नहीं टिक सकता है।

पढ़ें :- Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर बनेगा त्रिवेणी संयोग , श्रद्धा भाव से पूजा करने पर होगी मनोकामना की पूर्ती

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार राशि का व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव और प्रेम व्‍यवहार पर बुहत असर पड़ता है। आप अपने पार्टनर के लिए कैसा फील करते हैं और उनके लिए कितने ज्‍यादा कमिटिड हैं, इन सब बातों का पता आपकी राशि से लगाया जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं कि किन रा‍शियों के लोग रिलेशनशिप में सबसे बड़े बेवफा होते हैं…

मेष

मेष राशि के लोग ज़रा दिलफेंक होते हैं जो जल्दी से किसी पर भी अपना दिल हार जाते हैं और फिर इसे छिपाने के लिए झूठ पर झूठ बोलते हैं। इस राशि के लोगों के कई अफेयर हो सकते हैं।

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को प्‍यार में खेल खेलना अच्‍छा लगता है। ये एकसाथ कई रिलेशनशिप्‍स चला भी सकते हैं और चलाते भी हैं। ये बहुत जल्‍दी किसी के भी प्‍यार में गिर जाते हैं। इन्‍हें कोई भी रिश्‍ता तोड़ने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है।

कन्‍या

पढ़ें :- Vaishakh Ganga Saptami 2025 : इस दिन मनायी जाएगी गंगा सप्तमी , स्नान दान से पूरी होगी समस्त मनोकामना

कन्‍या राशि के लोग प्‍यार और रिश्‍ते के मामले में बहुत ईमानदार और समर्पित होते हैं लेकिन अगर कोई इन्‍हें तकलीफ देता है या इन्‍हें नुकसान पहुंचाता है तो ये उस रिश्‍ते को खत्‍म करने में बिलकुल भी देरी नहीं करते हैं। ये खुद तो धोखा नहीं देते हैं लेकिन इन्‍हें किसी और का धोखा करना बिलकुल पसंद नहीं होता है।

धनु

धनु राशि के लोग बहुत बड़े धोखेबाज़ होते हैं। इन्‍हें अपने पार्टनर से ज्‍यादा अपनी आज़ादी से प्‍यार होता है। अगर कोई इन पर बहुत ज्‍यादा बंदिशे लगाता है तो ये उनसे ब्रेकअप करने में भी देरी नहीं करते। इनके स्‍वभाव में बेवफाई नहीं होती है बल्कि ये तो अपने पार्टनर से पीछा छुड़ाने के लिए ऐसा करते हैं।

मीन

मीन राशि के लोग बहुत स्‍वार्थी होते हैं। इन्‍हें अपने पार्टनर से बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें होती हैं और उन उम्‍मीदों के पूरा न होने पर ये उनसे दूर होने लगते हैं। इन्‍हें अपने पार्टनर को धोखा देने में कुछ भी गलत नहीं लगता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...