HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: इस पैक को लगाने से बढ़ती उम्र में भी जवां दिखेगी आपकी स्किन, दूर होगीं ये समस्याएं

Beauty Tips: इस पैक को लगाने से बढ़ती उम्र में भी जवां दिखेगी आपकी स्किन, दूर होगीं ये समस्याएं

बढ़ती उम्र के साथ साथ स्किन बेजान और रंगत उड़ जाती है। अगर बाहर आती जाती रहती हो तो टैनिंग की भी समस्या हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसा पैक बताने जा रहे है जिसे लगाने से आपकी बढ़ती उम्र को जवां और स्किन की रंगत को भी निखारेगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beauty Tips: बढ़ती उम्र के साथ साथ स्किन बेजान और रंगत उड़ जाती है। अगर बाहर आती जाती रहती हो तो टैनिंग की भी समस्या हो जाती है।

पढ़ें :- Skin Care: चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए ट्राई करें चावल के आटे का ये फेसपैक

face packs for glowing and beautiful skin

आज हम आपको एक ऐसा पैक बताने जा रहे है जिसे लगाने से आपकी बढ़ती उम्र को जवां और स्किन की रंगत को भी निखारेगा। इसे लगाने से चेहरे पर चमक लाने का साथ साथ झुर्रियां, कील और मुहांसे की समस्या को दूर करता है।

वहीं, हल्दी की बात करें, तो हल्दी में स्किन की लगभग हर परेशानी को दूर करने का गुण मौजूद होता है। यह स्किन की सूजन, झुर्रियां, स्किन का ढीलापन जैसी परेशानी को दूर कर सकता है।

face packs for glowing and beautiful skin

पढ़ें :- Skin Care: चेहरे के एजिंग साइन को कम करने में मदद दिलाएगा केले का छिलका

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन से सूजन और लालिमा की परेशानी को दूर करता है। साथ ही यह एक्ने की समस्या से राहत दिलाने में प्रभावी है। ऐसे में आप इन दोनों का अगर नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन की रंगत में सुधार होने के साथ-साथ स्किन से झुर्रियां और फाइन-लाइंस कम करने में मदद मिलती है।

face packs for glowing and beautiful skin

पैक बनाने के लिए आपको मीडियम साइज का एक आलू, हल्दी एक चुटकी और आधा चम्मच शहद की जरुरत होगी।सबसे पहले आलू को अच्छी तरह से धोकर इसे कद्दूकस कर लें। अब इस आलू को हाथों से निचोड़कर इसका रस निकाल लें। इसके बाद इसमें हल्दी का पाउडर मिक्स करें। अब इसमें थोड़ा सा शहद डालकर इसे मिलाएं।

face packs for glowing and beautiful skin

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं।करीब 20 मिनट बाद स्किन को ठंडे पानी से क्लीन कर लें। रोजाना इस तरह आलू और हल्दी लगाने से स्किन पर चमक आएगी।

पढ़ें :- सर्दियों में वैसलीन इन हैक्स को फॉलो करके आप भी रह जाएंगी हैरान, जरुर करें ट्राई

स्किन से झुर्रियां, डार्क सर्कल जैसी परेशानी को दूर करने के लिए आप आलू और हल्दी का प्रयोग चेहरे पर कर सकते हैं। हालांकि, आपको हल्दी या फिर आलू से एलर्जी है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...