HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: उम्र की दहलीज के 40 साल पार करने के बाद भी नजर आएंगी 20 की..बस फॉलों करे ये टिप्स

Beauty Tips: उम्र की दहलीज के 40 साल पार करने के बाद भी नजर आएंगी 20 की..बस फॉलों करे ये टिप्स

खूबसूरत और जवां दिखना कौन नहीं चाहता। इसके लिए बहुत अधिक नहीं बस जरा सी देखभाल की जरुरत होती है। आज हम उम्र की दहलीज के 40 साल पार करने के बाद भी बचाए गए टिप्स को फॉलों करे आप 20 की नजर आ सकती हैँ।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत और जवां दिखना कौन नहीं चाहता। इसके लिए बहुत अधिक नहीं बस जरा सी देखभाल की जरुरत होती है। आज हम उम्र की दहलीज के 40 साल पार करने के बाद भी बचाए गए टिप्स को फॉलों करे आप 20 की नजर आ सकती है।

पढ़ें :- Beauty Tips: आईब्रो बनवाने के बाद होने लगती है दर्द और जलन या दाने, तो फॉलो करें ये टिप्स

Beauty Tips

क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के साथ साथ सीरम…

चालीस साल की उम्र पार करने के बाद रात को सोने से पहले नाइट रुटीन जरुर फॉलो (Must follow night routine) करें। रात के समय बस आपको इतना करना होगा कि चेहरे को क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के साथ साथ सीरम या फेस ऑयल या फिर शीट मास्क की आवश्यकता होती है।

Beauty Tips

पढ़ें :- Skin care: फ्रिज में रखी मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, चमक के साथ साथ निखर उठेगा चेहरा

स्किन टाइप के अनुसार ही खरीदे

चालीस पार उम्र में एंटी एजिंग क्रीम लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। मार्केट में कई तरह के एंटी एजिंग क्रीम मौजूद हैं। इसे खरीदते समय ध्यान रखे कि अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही खरीदे।

Beauty Tips

घर पर मौजूद हर्बल चीजों से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें

इस क्रीम को दिन में दो बार लगाएं।इसके अलावा स्किन पर ढीलापन  (skin looseness) न आए इसलिए फेस की मसाज जरुर करें।मसाज के लिए स्किन टाइप के अनुसार तेल का यूज करें।इसके अलावा अपने घर पर मौजूद हर्बल चीजों से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें। इससे बहुत अधिक जेब पर असर भी नहीं पड़ेगा।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...