HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Before Karva Chauth, remove Tanning: करवाचौथ से पहले ऐसे दूर करें अपने चेहरे की टैनिंग, खिला और खूबसूरत नजर आएगा फेस

Before Karva Chauth, remove Tanning: करवाचौथ से पहले ऐसे दूर करें अपने चेहरे की टैनिंग, खिला और खूबसूरत नजर आएगा फेस

ऐसे में अगर आपकी स्किन में भी टैनिंग की दिक्कत है तो करवाचौथ से पहले स्किन की टैनिंग की समस्या को दूर कर लें। तापि उस दिन आपका चेहरा खिला खिला और खूबसूरत नजर आए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Before Karva Chauth, remove Tanning: करवाचौथ के त्यौहार में अब बहुत कम समय ही बचा है। ऐसे में अपने चेहरे की खास देखभाल बेहद जरुरी है। कई लोगो को गर्मियों और सर्दियों दोनो मौसम में ही स्किन में टैनिंग की समस्या रहती है। ऐसे में स्किन की रंगत छीन सी जाती है।

पढ़ें :- करवाचौथ के दिन डिनर में ट्राई करें टेस्टी दम आलू की रेसिपी, वो भी पंजाबी स्टाइल में..

स्किन अपने असल रंग से सांवला नजर आने लगता है। ऐसे में अगर आपकी स्किन में भी टैनिंग (Tanning) की दिक्कत है तो करवाचौथ से पहले स्किन की टैनिंग की समस्या को दूर कर लें। तापि उस दिन आपका चेहरा खिला खिला और खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आप इन घरेलू उपायों को अपना सकती है।

Before Karva Chauth, remove Tanning

Image Source Google

कॉफी का फेसपैक

चेहरे की टैनिंग (Tanning)  और रंगत को निखारने के लिए सबसे बेहतरीन फेसपैक है कॉफी। कॉफी में शहद और नींबू का रस मिक्स करके लगा लें। 15 से 20 मिनट फेसपैक चेहरे पर लगा रहने दें। जब सूख जाए तो इसे धो लें।

पढ़ें :- Karva Chauth के दिन आपके चेहरे से नहीं हटेगी पति कि निगाहें, फॉलो करें ये Makeup tips

इसके अलावा आप खीरे की मदद से भी टैनिंग (Tanning)  की दिक्कत को दूर किया जा सकता है। ठंडे खीरे के स्लाइस को टैन वाली जगह पर रखें। ऐसे करने से टैनिंग की दिक्कत दूर हो सकती है। नींबू टैन स्किन के लिए फायदेमंद होता है। नींबू का रस को टैन स्किन पर लगाएं। दस से पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें। फिर धो लें।

Before Karva Chauth, remove Tanning

Image Source Google

टमाटर टैन (Tanning)  स्किन के लिए बेहद फायदेमंद और कारगर है। टमाटर एंटी ऑक्सीडेंट और प्राकृतिक गुमों से भरा होता है। टमाटर का पेस्ट को टैन स्किन पर लगाने से स्किन ग्लोईंग और टैन फ्री होती है। आप इसमें नींबू और शहद मिक्स करके लगा सकती है।

 

पढ़ें :- Glowing Face on Karva Chauth: करवा चौथ के चाहती हैं चांद की तरह निखरा चेहरा, तो फॉलो करें ये Beauty tips.
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...