HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच से पहले मोहम्मद शमी की मां की तबीयत खराब, अस्पताल ले जाया गया

क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच से पहले मोहम्मद शमी की मां की तबीयत खराब, अस्पताल ले जाया गया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) के फाइनल मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया (Team India) के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मां अंजुम आरा (Mother Anjum Ara) की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें यूपी (UP) के अमरोहा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) के फाइनल मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया (Team India) के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मां अंजुम आरा (Mother Anjum Ara) की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें यूपी (UP) के अमरोहा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत किस वजह से बिगड़ी है? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। शमी की मां के साथ फिलहाल उनकी बेटी हैं।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

टीम इंडिया की जीत के लिए मांगी दुआ

तबीयत खराब होने से पहले शमी की मां ने सुबह बेटे और टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए दुआएं मांगी। शमी की मां अंजुम आरा (Mother Anjum Ara) ने बताया था कि आज सुबह ही शमी से बात हुई थी और उन्होंने सबकी खैरियत पूछी।

‘भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप’ 

अमरोहा (Amroha) में अलीनगर के सहसपुर गांव में रहने वाली मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा (Mother Anjum Ara)  ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि यह वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

पिछले मैच में मोहम्मद शमी ने रचा था इतिहास

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया (Team India)  ने एक भी मैच नहीं हारा है। भारत ने अब तक 10 मैच खेले हैं और सभी में उसको जीत मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी जीत के हीरो रहे। उन्होंने इस मैच में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...