विश्वकप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव में रालोद अध्यक्ष व सांसद चौधरी जयंत सिंह (RLD President and MP Chaudhary Jayant Singh) ने स्टेडियम बनवाने का ऐलान किया है। जयंत ने ट्वीट कर कहा कि वह अपनी राज्यसभा सदस्य की निधि से स्टेडियम बनवाने के लिए तैयार हैं।
नई दिल्ली। विश्वकप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव में रालोद अध्यक्ष व सांसद चौधरी जयंत सिंह (RLD President and MP Chaudhary Jayant Singh) ने स्टेडियम बनवाने का ऐलान किया है। जयंत ने ट्वीट कर कहा कि वह अपनी राज्यसभा सदस्य की निधि से स्टेडियम बनवाने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup) के सभी मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं उनके गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी घोषणाएं शुरू हो गई हैं।
सहसपुर गाँव के लिए @dmamroha के प्रस्ताव का इंतज़ार है!
— Jayant Singh (@jayantrld) November 17, 2023
रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि वह मोहम्मद शमी के गांव में अपनी निधि से स्टेडियम बनवाने के साथ ही खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोबारा यह भी ट्वीट किया कि डीएम अमरोहा के प्रस्ताव का इंतजार रहेगा।
खेलों के लिए हमारे कार्य देखकर सरकार ने लिया फैसला
जहां चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) ने मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम बनवाने व खेल सुविधाएं बढ़ाने की पेशकश कर दी। वहीं सरकार ने भी वहां मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा कर दी और उसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई। इसको लेकर चौधरी जयंत सिंह कहते हैं कि खेल व खिलाड़ियों के लिए हमारे कार्य को देखकर अब सरकार को फैसले लेने पड़ रहे हैं। मोहम्मद शमी के गांव में भी खेल सुविधाओं के लिए डीएम अमरोहा के प्रस्ताव का इंतजार किया जा रहा है।