HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के दो खिलाड़ी ‘बोल्ड’, फिरंगी टीम परेशान

T20 World Cup 2022 : सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के दो खिलाड़ी ‘बोल्ड’, फिरंगी टीम परेशान

T20 World Cup 2022 : भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में आगामी 10 नवंबर को टक्कर होने वाली है। एडिलेड में होने वाले इस मैच से पहले इंग्लैंड  टीम (England  Team) को बड़ा झटका लगा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

T20 World Cup 2022 : भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में आगामी 10 नवंबर को टक्कर होने वाली है। एडिलेड में होने वाले इस मैच से पहले इंग्लैंड  टीम (England  Team) को बड़ा झटका लगा है।

पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव

बता दें कि सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड का एक और खिलाड़ी अनफिट हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज मार्क वुड इंग्लैंड का प्रैक्टिस सेशन छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्हें शरीर में अकड़न की शिकायत हो गई है।

बता दें मार्क वुड इंग्लैंड  टीम (England  Team) के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। मार्क वुड ने इस टी20 मैच में 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। वो इस टी20 वर्ल्ड कप के सबसे तेज गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 154.74 प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

इसके साथ ही मार्क वुड ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-12 मैच में सबसे तेज स्पेल फेंका था जिसमें उनकी रफ्तार 149.02 किमी. प्रति घंटा थी। मार्क वुड अगर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाते तो ये इंग्लिश टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम न होगा।

इसके अलावा डेविड मलान भी चोटिल हैं और उनका सेमीफाइनल में खेलना तय नहीं है। खबरों के मुताबिक उनकी जगह फिल सॉल्ट सेमीफाइनल खेल सकते हैं। भारत और इंग्लैंड की टीमें एडिलेड में होने वाले मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं। मंगलवार को विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है।

पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...