HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of eating Cranberry: खाने में खट्टा करौंदा का सेवन करने से गैस, कब्ज और एसिडिटी में मिलता है आराम

Benefits of eating Cranberry: खाने में खट्टा करौंदा का सेवन करने से गैस, कब्ज और एसिडिटी में मिलता है आराम

करौंदा का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है। इसमें घुलनशील फाइबर मौजूद होता है जो पाचन तंत्र को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of eating Cranberry:  लाल सफेद रंग का छोटा छोटा गोल गोल दिखने वाला करौंदा का आपने आचार और चटनी खाई होगी। इसका स्वाद बेहद खट्टा होता है। कई लोग इसकी सब्जी भी बनाते है। करौंदा (Cranberry) में विटामिन सी और विटामिन ए अधिक मात्रा में पाया जाता है।

पढ़ें :- यह तो बहुत छोटी सी दिक्कत है समझ कर जरा भी नजरअंदाज न करें पैरों की सूजन, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

करौंदा का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है

करौंदा (Cranberry) का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद कर सकता है। साथ ही कई बीमारियों से भी बचा सकता है। करौंदा का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है। इसमें घुलनशील फाइबर मौजूद होता है जो पाचन तंत्र को अच्छी तरह से काम करने में मदद करता है।

Benefits of eating Cranberry

Image Source- Google

 

पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना

बालों की ग्रोथ बढ़ाने और हेल्दी रखने में मदद करता है

करौंदा (Cranberry) का सेवन करने से गैस, कब्ज और एसिडिटी में आराम मिलती है। इसके अलावा करौंदा में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है। जिससे लंबे समय तक भूख नहीं लगती है। इसकी वजह से बार बार कुछ खाने की आदत से आराम मिलती है और वजन कम हो सकता है। करौंदा में विटामिन सी और ए होने के कारण ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने और हेल्दी रखने में मदद करता है।

Benefits of eating Cranberry

Image Source- Google

एकाग्रता और मेमोरी को बेहतर बनाने में मदद करता है

इतना ही नहीं करौंदा (Cranberry) में कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत हो सकती है। साथ ही करौंदे में मैग्नीशियम, विटामिन और ट्रिप्टोफैन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है जो एकाग्रता और मेमोरी को बेहतर बनाने में मदद करता है।

पढ़ें :- डेली पेट साफ करने के लिए घंटो टॉयलेट में बैठना पड़ता है, तो रोज करें खजूर का सेवन, कब्ज से मिलेगा छुटकारा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...