HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of Kalonji for Hair: न कोई केमिकल, न हेयर डाई घर में मौजूद इस चीज से करें नेचुरली बाल काले

Benefits of Kalonji for Hair: न कोई केमिकल, न हेयर डाई घर में मौजूद इस चीज से करें नेचुरली बाल काले

असमय बालों का सफेद होने की समस्या आजकल बेहद आम समस्या हो गई है। छोटी छोटी उम्र के बच्चों के डिप्रेशन और मानसिक तनाव या अन्य कारणों से बाल सफेद हो रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Kalonji for Hair: असमय बालों का सफेद होने की समस्या आजकल बेहद आम समस्या हो गई है। छोटी छोटी उम्र के बच्चों के डिप्रेशन और मानसिक तनाव या अन्य कारणों से बाल सफेद (White Hair) हो रहे हैं।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

ऐसे में कम उम्र में डाई या किसी प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल करना बालों के लिए हानिकारक हो सकता है। आज हम आपको घरेलू उपचार बताने जा रहे है जिससे आप कीचन में मौजूद इस चीज से अपने बालों को नेचुरली काला बना सकते है। हम बात कर रहे है कलौंजी (Kalonji) की।

Benefits of Kalonji for Hair

कलौंजी बालों के लिए बेहद लाभदायक है। इसके पैक से बाल न सिर्फ खूबसूरत होते है बल्कि हेल्दी और साईनी भी होते है।बालों में कलौंजी (Kalonji) को लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच कलौंजी और 1 चम्मच मेथी के बीजों को पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सुबह इसे पीस लें।

Benefits of Kalonji for Hair

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

अब इसमें 2 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही आपके बाल नैचुरल रूप से काले होंगे।

बालों के लिए कलौंजी (Kalonji)  के कई लाभ हो सकते है। यह बालों को काला करने से लेकर बालों की लंबाई को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। कलौंजी (Kalonji) के प्रयोग से बालों में ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है, जो आपके बालों की जड़ों के लिए जरूरी माना जाता है। साथ ही बालों को सफेद (White Hair) होने से भी रोकता है।

 

 

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...