HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. बेनेली ने लॉच की 500 सीसी की बाइक , जानें कितनी होगी कीमत

बेनेली ने लॉच की 500 सीसी की बाइक , जानें कितनी होगी कीमत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इटली की बाइक र्निमाता कंपनी बेनेली ने अपना नया बाइक लॉच किया है। ये बाइक 500 सीसी के इंजन की होगी। इस बाइक की सबसे बड़ी बात ये है कि ये अपने पूराने मॉडल की बीएस4 से नया मॉडल बीएस6 30,000 रूपये सस्तीं होगी। कंपनी ने बाइक की कीमत लगभग 5 लाख रूपये रखी है। ये कीमत केवल ग्रे कलर ऑप्सन की है। ये बाइक दो और रंगो व्हाइट और रेड कलर में भी बाजार में उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ

इन दो रंगो के लिए खरीदार को 10,000 रूपये और अत्यधिक चुकाने होंगे। बाइक में बीएस कंप्लायंट 500 सीसी पैरलल. ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47.5 हार्टज पावर की और 46एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6.स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में गियर इंडिकेटर भी मिलता है। इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलता है। राइडर चाहे तो रियर एबीएस को स्विच ऑफ भी कर सकता है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

इसमें नए डिजाइन वाले मिरर और नकल गार्ड्स भी दिए गए हैं। बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी नया लुक दिया गया है और इसमें ऑरेंज बैकलाइट मिलती है। इसमें नए एलुमिनियम. फ्रेम हैंड गार्ड्स दिए गए हैंए जो राइडर के हाथों की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा बाइक की सीटिंग और अर्गनामिक्स में भी बदलाव हुआ है। खरीदनें में उत्सुक लोग इसकी बुकिंग करा सकतें हैं। इसकी डीलवरी आज से ही शुरू हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...