HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भैरहवा महोत्सव से भारत नेपाल का रिश्ता होगा मजबूत-विधायक ऋषि त्रिपाठी

भैरहवा महोत्सव से भारत नेपाल का रिश्ता होगा मजबूत-विधायक ऋषि त्रिपाठी

भैरहवा महोत्सव से भारत नेपाल का रिश्ता होगा मजबूत-विधायक ऋषि त्रिपाठी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

लुबिनी महोत्सव का हुआ उद्घाटन

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा कस्बे में उद्योग, व्यापार, कृषि एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 13 दिवसीय छठवां लुंबिनी प्रादेशिक महोत्सव का शुभारंभ आज किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री रमेश रिजाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अनीता देवी शाह, लुंबिनी प्रदेश के गृह मंत्री संतोष पांडे सहित महाराजगंज जनपद के नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया।

रूपंदेही जिले के उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर भैरहवा नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न संगठनों एवं स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई एवं कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 13 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में पर्यटन उद्योग कृषि एवं व्यापारी संस्थाओं द्वारा लगभग 300 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं जहां विभिन्न उत्पादों की बिक्री की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि भारत और नेपाल का सदियों पुराना संबंध है। और दोनों देशों की संस्कृति एक जैसी है। दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध को और मजबूत करने के उद्देश्य से भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच होने वाले व्यापार में और भी सुगमता आएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भारत एवं नेपाल महत्वपूर्ण है। जिसे और भी मजबूत बनाने की जरूरत है। इस तरह के कार्यक्रम से दोनों देशों के बीच संबंध और भी बेहतर होंगे। इस मौके पर सिद्धार्थ नगर पालिका भैरहवा मेयर इस्तियाक अहमद, उद्योग व्यापार संगठन अध्यक्ष रुपन्देही दर्पण श्रेष्ठ, उपाध्यक्ष गौतम कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला, अंकित जायसवाल, धीरज मलिक सहित मेला कमेटी के लोग मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...