HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमृत महोत्सव में भारत की माता आरती व वंदे मातरम का गायन, गुमनाम शहीदों को किया गया याद

अमृत महोत्सव में भारत की माता आरती व वंदे मातरम का गायन, गुमनाम शहीदों को किया गया याद

अमृत महोत्सव के तहत प्रातः 11 बजे 1090 चौराहा से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो गोमतीनगर चिनहट, मुंशी पुलिया, खुर्रम नगर, विकास नगर महानगर होते हुए पुनः 1090 पर समाप्त हुई। इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम गोमती नगर के विराट खंड में सामूहिक भारत माता आरती व वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया। भारत माता की जय जय कार व वंदे मातरम से विराट खंड का पार्क गूंज उठा । भारत माता के मानचित्र पर लोगों ने दीपक जलाया भारत माता की आरती हुई सामूहिक वंदे मातरम गाया गया इस मौके पर बच्चे द्वारा झांकी निकाली गई तथा देशभक्ति गीत गाया गया ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अमृत महोत्सव के तहत प्रातः 11 बजे 1090 चौराहा से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो गोमतीनगर चिनहट, मुंशी पुलिया, खुर्रम नगर, विकास नगर महानगर होते हुए पुनः 1090 पर समाप्त हुई। इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम गोमती नगर के विराट खंड में सामूहिक भारत माता आरती व वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया। भारत माता की जय जय कार व वंदे मातरम से विराट खंड का पार्क गूंज उठा । भारत माता के मानचित्र पर लोगों ने दीपक जलाया भारत माता की आरती हुई सामूहिक वंदे मातरम गाया गया इस मौके पर बच्चे द्वारा झांकी निकाली गई तथा देशभक्ति गीत गाया गया ।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भदौरिया के अमृत महोत्सव विषय पर व्याख्यान दिया।कार्यक्रम के दौरान गुमनाम शहीदों की दीपक जलाकर उनको याद किया गया।देश को आजादी दिलाने में जिन क्रांतिकारियों का बलिदान हुआ योगदान रहा उन सब को याद किया गया तथा उन्हें नमन भी किया गया।

इस मौके पर आज वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भदौरिया जो लेखक भी हैं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने कहा हमारा जो पुराना इतिहास है उसको हमने नहीं उसको मुगलों और अंग्रेजों द्वारा लिखा गया है जिसके चलते कि वह जो सही है उसे भटका दिया गया, हमें विचार करना चाहिए इसका पुनः खोजबीन कर लेखन करना चाहिए। हमारा जो गौरवशाली इतिहास रहा है वह हम आने वाली पीढ़ी को बताएं।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी पीएम नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं, जिनको कैबिनेट, संसद और संविधान से नहीं है मतलब : राहुल गांधी

हमारे पूर्व राजनीतिज्ञों ने जो गलतियां की है जैसे कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री सर्वप्रथम प्रधानमंत्री ने चीन को यूं ही हमसे मिलना चाहता था नेपाल मिलना चाहता था उस समय उस पर गंभीरता से विचार करके उसको ठुकरा दिया था बहुत बड़ी गलती थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बीएन सिंह जो आरोग्य भारती के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष है तथा गोमती नगर जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष भी हैं ।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात संस्कृति कार्यक्रम देश भक्ति गीत लोगों का उद्बोधन सामूहिक वंदे मातरम गायन और अंत अंत में वैदिक मंत्रोचार के साथ भारत माता पूजन व साज बाज के साथ भक्ति में रूप से भारत माता की आरती गाई गई। कार्यक्रम के अंत में समिति के समन्वयक माता प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

पढ़ें :- RBI वित्तीय वर्ष 2025 में सरकार को दे सकता है 1000 अरब रुपये, यूबीआई की रिपोर्ट में दावा

 

विराट खंड के राजेश ने अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। पूरे कार्यक्रम की योजना रचना और कहां-कहां किस प्रकार से तिरंगा यात्रा भारत माता पूजन वंदे मातरम झांकी और रथ निकाली जा रही है इस योजना की वृहद जानकारी भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश ने दिया । सभी देश भक्ति गीत सुनकर झूम रहे थे एवं पूरा पार्क वंदे मातरम और भारत माता की जय जय कार से गूंज रहा था। इस अवसर मुरलीधर सिंह, संजीव शारस्वत, गिरीश सिंह सिसौदिया,डॉ. एसके बाजपेई,अस्टिटेंट प्रोफेसर डॉ.जितेन्द्र कुमार सिंह,डॉ.डीपी पाठक, राधे श्याम सिंह, शरद श्रीवास्तव, सूर्यांश सहित विराट खंड के गणमान्य व्यक्ति माताएं बहने और बच्चे सभी उपस्थित थे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...