HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bhojpuri Cinema :आखिर क्यों जीरो साइज फिगर हिरोइनों को नहीं मिलती भोजपुरी सिनेमा में तवज्जों, जानें विशेष वजह

Bhojpuri Cinema :आखिर क्यों जीरो साइज फिगर हिरोइनों को नहीं मिलती भोजपुरी सिनेमा में तवज्जों, जानें विशेष वजह

भोजपुरी सिनेमा के हिरोइनों को ऐसे फिगर की जरुरत ही नहीं होती है। इस कारण वो एक बहुत बड़ी मेहनत से भी बच जाती हैं। भोजपुरी फिल्मों में जीरो साइज फिगर को महत्व ना मिलने का विशेष कारण है इस फिल्मी क्षेत्र का रिजनल होना।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Bhojpuri Cinema: अक्सर किसी मॉल या घूमने वाली जगहों पर हम बड़े बड़े हिरोइनों के कपड़ो के ब्रांड्स के विज्ञापन देखते हैं। विज्ञापन में बिल्कुल जीरो साइज (zero size)फिगर वाली हिरोइनें भी इसी क्रम में नजर आ जाती हैं। ऐसे फिगर(figure) के पीछे इनकी बहुत सारी मेहनत और हिन्दी फिल्म देखने वाले विशेष दर्शकों की मांग भी होती है। आज के तो करीब हर कार्मशियल फिल्मों में फिल्म की अदाकारा जीरो साइज फिगर लिए और इस फिगर के लिए डिजाइन किये गये पारम्परिक परिधान बीकनी पहने समुंद्र या किसी स्वीमिंग पुल से नहा कर के ना निकले तो फिल्म का कथानक पूरा ही नहीं होता।

पढ़ें :- Gangster Aman Sao killed: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में मारा गया, 8 जिलों में फैला रखा आतंक, 50 से अधिक मामले थे दर्ज

या यूं कहे कि इन फिल्मों की कहानी में ही इस मामले की विशेष जरुरत आज के स्क्रीप्ट राइटरों को महसुस होती है। लेकिन अगर कोई इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता वो है भोजपुरी सिनेमा। भोजपुरी सिनेमा(bhojpuri cinema) के हिरोइनों को ऐसे फिगर की जरुरत ही नहीं होती है। इस कारण वो एक बहुत बड़ी मेहनत से भी बच जाती हैं।

भोजपुरी फिल्मों में जीरो साइज फिगर को महत्व ना मिलने का विशेष कारण है इस फिल्मी क्षेत्र का रिजनल होना। भोजपुरी फिल्में देखने वाले दर्शक अधिकतर भोजपुरी(Bhojpuri) भाषी ही होते हैं। और वो ऐसी हिरोइनों(heroine) में वास्तविक किरदार देखते हैं। इस लिए भोजपुरी सिनेमा ने जीरो साइज फिगर के प्रचलन को ही सीरे से नकार दिया है।

पढ़ें :- पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य हो सकते हैं गिरफ्तार, रेड के बाद ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

 

 

 

 

पढ़ें :- होली में रंग नहीं, पानी बरसने वाला है; दिल्ली-यूपी वाले बारिश में भीगने को रहें तैयार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...