1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Bhool Bhulaiyaa 3: क्या ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार? एक्टर्स ने दिया ये जवाब

Bhool Bhulaiyaa 3: क्या ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार? एक्टर्स ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फैंस खूब पंसद करते हैं। उनकी फिल्मों को लेकर फैंस के अंदर बड़ी दिवानगी देखने को मिलती है। अब 'भूल भुलैया 3' में उनके रोल को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फैंस खूब पंसद करते हैं। उनकी फिल्मों को लेकर फैंस के अंदर बड़ी दिवानगी देखने को मिलती है। अब ‘भूल भुलैया 3’ में उनके रोल को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि, इस फिल्म का टीजर अगस्त महीने के आखिरी तक आ जाएगा और ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नजर आएंगे।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

इन सबके बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार का भी कैमियो होने वाला है क्योंकि ‘भूल भुलैया 1’ में विद्या बालन के साथ वह भी लीड रोल में थे। लेकिन, सवाल यह उठता है कि क्या है ये रिपोर्ट्स सही हैं?

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, अक्षय कुमार से इसके बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा नहीं हैं। अक्षय ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं। ये फेक न्यूज है। बता दें कि, अक्षय कुमार बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...