HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Big Accident in Agra : जम्पिंग के दौरान कमांडो अंकुर शर्मा का हाइटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट, गई जान

Big Accident in Agra : जम्पिंग के दौरान कमांडो अंकुर शर्मा का हाइटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट, गई जान

आगरा (Agra) में शुक्रवार को पैराशूट जम्पिंग (Parachute Jumping)  के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जम्पिंग (Parachute Jumping) के दौरान कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन (High Tension Line) में उलझ गया। ये देख किसानों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। आगरा (Agra) में शुक्रवार को पैराशूट जम्पिंग (Parachute Jumping)  के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जम्पिंग (Parachute Jumping) के दौरान कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन (High Tension Line) में उलझ गया। ये देख किसानों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। कमांडो अंकुर शर्मा (Commando Ankur Sharma) को उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी जान चली गई।

पढ़ें :- यूपी में 11 बजे तक 26.12 फीसदी मतदान,संभल में अव्वल तो बरेली में सबसे कम वोटिंग

कमांडो अंकुर शर्मा जम्मू कश्मीर में थे तैनात 

बताया गया है कि मलपुरा के ड्राप जोन से दूर पैराशूट हाइटेंशन लाइन (High Tension Line)  में उलझ गया था। जिसके बाद हाईटेंशन लाइन से कमांडो नीचे गिरे। ये देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि कमांडो अंकुर शर्मा (Commando Ankur Sharma) जम्मू कश्मीर में तैनात थे।

दर्द से कराह रहा था जवान

गांव मलपुरा के रहने वाले सेना के जवान रूप सिंह ने बताया कि वह छुट्टी पर आए हुए हैं। जैसे ही उनके खेत पर लगी पानी की समर के पास एक जवान हाई टेंशन लाइन में उलझ कर नीचे गिरा, तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सेना के जवानों को इलाज के लिए भेज दिया। हालांकि उस वक्त जवान की हालत खराब थी। जवान में दर्द से कराह रहा था।

पढ़ें :- Make mango jam at home: आम के सीजन में घर में इस तरह से तैयार करें जैम, बच्चे हो या बड़े उंगलियां चाटते रह जाएंगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...