1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोदी सरकार का आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ा एक्शन, 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 10 ऐप्स को किया बैन

मोदी सरकार का आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बड़ा एक्शन, 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 10 ऐप्स को किया बैन

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय (Union Ministry of Information and Broadcasting) ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) की कई चेतावनियों के बाद आपत्तिजनक कंटेंट के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय (Union Ministry of Information and Broadcasting) ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) की कई चेतावनियों के बाद आपत्तिजनक कंटेंट के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म ब्लॉक कर दिए गए हैं। देशभर में ओटीटी प्लेटफॉर्म की 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल भी बैन कर दिये हैं। ऐसी सामग्री, जो आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के आपत्तिजनक प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करती है। इसमें शिक्षक-छात्र संबंध और अनाचारपूर्ण पारिवारिक संबंध जैसे विषय शामिल हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

यह निर्णय भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों/विभागों और मीडिया, मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के क्षेत्र विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत निष्पादित किया गया था।

कौन से प्लेटफ़ॉर्म ब्लॉक किए गए हैं?

अवरुद्ध प्लेटफार्मों की सूची में ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा और अन्य शामिल हैं, जो आपत्तिजनक, यौन कृत्यों और महिलाओं के अपमानजनक चित्रण को दर्शाने वाली सामग्री की मेजबानी करते पाए गए हैं। इसी आधार पर इन सभी पर कार्रवाई की गई है। इनमें शिक्षक-छात्र संबंध और अनाचारपूर्ण पारिवारिक संबंध जैसे विषय शामिल हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी वीडियो शेयर कर, बोले- परिवर्तन की आहट सुनिए और कांग्रेस को चुनिए

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...