HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब तक 10 की मौत

जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब तक 10 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर कम नहीं हो रहा है। आगरा (Agra) में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की जान चली गयी है। पुलिस का रवैया इस मामले में शुरूआत से ही लापरवाही भरा रहा। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर कम नहीं हो रहा है। आगरा (Agra) में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की जान चली गयी है। पुलिस का रवैया इस मामले में शुरूआत से ही लापरवाही भरा रहा। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम...पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

इसके अलावा आबकारी विभाग के दो इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों के सस्पेंड की संस्तुति की गई है। बता दें कि, आगरा (Agra) के थाना डौकी में चार लोगों की शराब से मौत की बात सामने आयी थी। इसके साथ ही थाना ताजगंज में भी चार और शमशाबाद इलाके में दो लोगों की मौत हुई थी।

इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई,​ जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधिकारियों ने थाना डौकी के प्रभारी अशोक कुमार के साथ साथ दो सिपाही सोमवीर और जगजीत सस्पेंड किया हैं।

वहीं, थाना ताजगंज के प्रभारी उमेश त्रिपाठी के साथ चौकी इंचार्ज कुलदीप मलिक और सिपाही अरुण को सस्पेंड किया है। थाना शमसाबाद के थाना अध्यक्ष राजकुमार गिरि के साथ सिपाही उदय प्रताप और श्याम सुंदर को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग के पांच कर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।

पढ़ें :- गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया...BJP पर केजरीवाल ने जमकर साधा निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...