HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Big Boss OTT: बिग बॉस के घर में शुरू हुई मोहब्बतें, Shamita सारे आम Rakesh Bapat से KISS मांगती नजर आई

Big Boss OTT: बिग बॉस के घर में शुरू हुई मोहब्बतें, Shamita सारे आम Rakesh Bapat से KISS मांगती नजर आई

टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला रियलिटी सो इन दिनो डिजिटल हो चुका है। 'बिग बॉस ओटीटी' (Big Boss OTT) के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट (Shamita Shetty and Rakesh Bapat) के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री (romantic chemistry) देखने को मिल रही है। दोनों आए दिन एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं। राकेश अपनी कनेक्शन शमिता का काफी ख्याल रखते हुए नजर आते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला रियलिटी सो इन दिनो डिजिटल हो चुका है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Big Boss OTT) के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापट (Shamita Shetty and Rakesh Bapat) के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री (romantic chemistry) देखने को मिल रही है। दोनों आए दिन एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं। राकेश अपनी कनेक्शन शमिता का काफी ख्याल रखते हुए नजर आते हैं।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शमिता खुलेआम राकेश बापट (Rakesh Bapat) से किस करने की डिमांड कर रही हैं। प्रोमो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty ) खाना खाती नजर आ रही हैं। वहीं राकेश माइक्रोवेव (Microwave) में खान गर्म कर रहे हैं। शमिता राकेश से कहती हैं, ‘उसको पूरा गरम मत करना नहीं तो हार्ड हो जाएगा।’ राकेश कहते हैं, ‘और कुछ?’

इसके बाद शमिता कहती हैं, आपको कोई समस्या है? मैं यह नहीं करूंगी।’ तो राकेश ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है, और वह बस पूछ रहे थे कि क्या उनके पास कहने के लिए और कुछ है। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) मुस्कुराते हुए राकेश से कहती हैं, ‘यहां आओ और मुझे अभी एक किस दो।’ शमिता की ये डिमांड पूरी करने में राकेश देर नहीं लगाते। वह तुरंत जाकर शमिता को किस करते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...