1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी गई जान

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी गई जान

छत्तीसगढ़ से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पर नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। ये घटना दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में आईईडी का ब्लास्ट हुआ, जिसमें 11 जवान शहीद हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमला हुआ। इस हमले में 10 डीआरजी जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही एक चालक की भी जान गयी है। जानकारी के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया।

पढ़ें :- Naxalite Encounter : अबुझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरा, फायरिंग में 7 माओवादी ढेर

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मिनी ट्रक को मालवाहक वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, नौ लोगों की मौत, 23 घायल

बताया जा रहा है कि जवान एक प्राइवेट वाहन से निकले थे। हमले में एक नागरिक की भी मौत हुई है। हमले के बाद जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं। मौके पर फोर्स पहुंच गई है। बता दें कि, हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी। नक्सलियों की तरफ से भी लगातार घात लगाकर हमले किए जा रहे हैं। पिछले महीने बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर CAF के एक जवान शहीद हो गए थे।

नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा
इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा। नक्सलियों को खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।

पढ़ें :- बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा, 10 जवान घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...