HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BIG BREAKING: आखिरकार बिक गया विजय माल्या का किंगफिशर हाउस, जानें कितने करोड़ की लगी अंतिम बोली

BIG BREAKING: आखिरकार बिक गया विजय माल्या का किंगफिशर हाउस, जानें कितने करोड़ की लगी अंतिम बोली

मुंबई के विले पार्ले में व्यवसायी विजय माल्या के किंगफिशर हाउस को अंततः नौवें प्रयास में हैदराबाद स्थित सैटर्न रियल्टर्स को 52.25 करोड़ रुपये में बेच दिया गया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

BIG BREAKING: मुंबई के विले पार्ले में व्यवसायी विजय माल्या(Vijay Malya) के किंगफिशर हाउस को अंततः नौवें प्रयास में हैदराबाद स्थित सैटर्न रियल्टर्स को 52.25 करोड़ रुपये में बेच दिया गया। किंगफिशर(Kingfisher) हाउस कभी माल्या के स्वामित्व वाली अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस(Airlines) का मुख्यालय था। माल्य पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

सैटर्न रियल्टर्स ने इस सौदे के लिए महाराष्ट्र सरकार को 2.612 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी(Deuty) अदा की है। यह सौदा पिछले महीने 31 जुलाई को रजिस्टर किया गया था। मुंबई हवाई अड्डे के बाहर 2401.70 वर्ग मीटर की यह संपत्ति 2016 में अटैच(Attach) की गई थी। ऋण वसूली न्यायाधिकरण, बेंगलुरु ने पिछले आठ प्रयासों में विफल होने के बाद इस घर(House) को बेच दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...