HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Big Decision of Sri Lanka Court : पूर्व पीएम महिंद्रा राजपक्षे के देश छोड़ने पर लगाई रोक

Big Decision of Sri Lanka Court : पूर्व पीएम महिंद्रा राजपक्षे के देश छोड़ने पर लगाई रोक

श्रीलंका सरकार (Government of Sri Lanka) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस हिंसा मामले पर सुनवाई करते हुए श्रीलंका की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ( PM Mahinda Rajapaksa) , उनके बेटे समेत 15 लोगों के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। श्रीलंका सरकार (Government of Sri Lanka) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस हिंसा मामले पर सुनवाई करते हुए श्रीलंका की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ( PM Mahinda Rajapaksa) , उनके बेटे समेत 15 लोगों के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी

कोर्ट ने जिन लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगाई गई है। उनमें सांसद जॉनसन फर्नांडो, पवित्रा वन्नीराचची, संजीवा इदिरिमाने, कंचना जयरत्ने, रोहिता अबेगुनावर्धना, सीबी रत्नायके, संपत अतुकोराला, रेणुका परेरा, सनत निशांत, वरिष्ठ डीआईजी देशबंधु तेन्नेकून शामिल हैं। कोलंबो कोर्ट ने पुलिस को इस बात की भी जांच करने के भी आदेश दिए हैं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन आखिर हिंसात्मक कैसे हो गया? इस हिंसा में 9 लोगों की मौत हुई थी।

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक कोर्ट में पूर्व पीएम महिंद्रा राजपक्षे ( PM Mahinda Rajapaksa) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने को लेकर भी याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट के मुताबिक पुलिस के पास ये अधिकार है कि वो किसी भी संदिग्ध को हिरासत में ले सकती है। ऐसे में अगर पुलिस को लगता है कि कोई संदिग्ध है तो उसे पुलिस बिना किसी इजाजत के भी गिरफ्तार कर सकती है।

सोमवार को कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि महिंद्रा राजपक्षे (  Mahinda Rajapaksa) के तीन हजार समर्थकों ने कोलंबो में चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर हमला कर शहर में हिंसा भड़काने का काम किया। याचिका में कहा गया है सरकार के समर्थकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया जिसके बाद प्रदर्शन उग्र हो गया।

बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई हिंसा के बाद 225 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें बौद्ध संत और पादरी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हिंसा के बाद महिंद्रा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa)और उनके कुछ विश्वास पात्र लोग पीएम आवास को छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। दरअसल महिंद्रा राजपक्षे के भाई गोटबाया राजपक्षे ने अपने भाई और प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ( PM Mahinda Rajapaksa)  से इस्तीफा देने को कहा था। श्रीलंका में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जबर्रदस्त आर्थिक संकट है। लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पढ़ें :- Colombia Plane Crash : उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में विमान दुर्घटना में दस लोगों की मौत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...