कांकेर जिले (Kanker District) के पुलिस अधीक्षक (SP) इंदिरा कल्याण एलेसेला (Indira Kalyan Elesela) ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र (Chhotebethiya Police Station Area) के अंतर्गत बिनागुंडा गांव (Binagunda Village) के करीब जंगल में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने मुठभेड़ में महिला नक्सली रीता मड़ियाम (Female Naxalite Rita Madiyam) को मार गिराया है।
कांकेर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले (Kanker District) में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को मार गिराया। कांकेर जिले (Kanker District) के पुलिस अधीक्षक (SP) इंदिरा कल्याण एलेसेला (Indira Kalyan Elesela) ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र (Chhotebethiya Police Station Area) के अंतर्गत बिनागुंडा गांव (Binagunda Village) के करीब जंगल में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने मुठभेड़ में महिला नक्सली रीता मड़ियाम (Female Naxalite Rita Madiyam) को मार गिराया है। रीता मड़ियाम (Rita Madiyam) की उम्र 30 साल थी और वह खूंखार नक्सलियों में से एक थी।
एलेसेला ने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र (Chhotebethiya Police Station Area) में जिला रिजर्व गार्ड (DRG ), बस्तर फाइटर्स और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बीनागुंडा गांव (Binagunda Village) के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों (Security Forces) पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सर्चिंग को दौरान मिली लाश
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों (Security Forces) ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों (Security Forces) ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ।
हथियार भी बरामद
एलेसेला ने बताया कि महिला नक्सली (Female Naxalite) की पहचान पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर पांच की सदस्य रीता मड़ियाम (Rita Madiyam) के रूप में हुई है और उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम था। महिला नक्सली (Female Naxalite) के पास एक .303 की राइफल, एक .315 बोर की राइफल और भारी मात्रा में हथियार तथा नक्सली सामान बरामद किया।
अब तक 137 का एनकाउंटर
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी (Inspector General of Police Sundarraj P) ने बताया कि इस वर्ष अब तक नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने बस्तर क्षेत्र में 137 नक्सलियों को मार गिराया है तथा इस दौरान 498 चरमपंथी गिरफ्तार किए गए हैं और 461 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।