HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Bigg Boss 16: Abdul Razik बिग बॉस के घर में कड़ी टक्कर ये स्टार, हसबुल्ला की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 16: Abdul Razik बिग बॉस के घर में कड़ी टक्कर ये स्टार, हसबुल्ला की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

इन दिनों बिग बॉस 16 में अब्दुल राजिक (Abdul Razik) अपनी अपीयरेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब्दू बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंस में से एक हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन अब लगता है अब्दुल को घर के अंदर कोई चुनौती देने आ रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bigg Boss 16: इन दिनों बिग बॉस 16 में अब्दुल राजिक (Abdul Razik) अपनी अपीयरेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब्दू बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंस में से एक हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन अब लगता है अब्दुल को घर के अंदर कोई चुनौती देने आ रहा है।

पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'

आपको बता दें, यह कोई और नहीं, बल्कि अब्दुल का ‘दुश्मन’ हसबुल्ला मैगोमेदोव है। हसबुल्ला की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild card Entry) होने वाली है।

खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिये हसबुल्ला मैगोमेदोव (Hasabulla Magomedov) को अप्रोच किया गया है। हसबुल्ला की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। तो आइए डिटेल में जानते हैं अब्दू के दुश्मन हसबुल्ला के बारे में..

हसबुल्ला अब्दूकी हैं टिकटॉक 

हसबुल्ला का पूरा नाम हसबुल्ला मैगोमेदोव है। वो Makhachkala, Russia के ब्लॉगर हैं। 20 साल के हसबुल्ला अब्दूकी तरह ही 3 फुट के हैं। उन्हें भी टिकटॉक पर वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है।

हसबुल्ला को MMA स्पूफ की वजह से खूब लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने मार्शल आर्टिस्ट Khabib Nurmagomedov के साथ वीडियो पोस्ट किया था, जो कि काफी वायरल हो गया था। उन्हें ‘मिनी खबीब’ भी कहा जाता है। 2021 में हसबुल्ला ने अब्दुल राजिक को फाइट करने के लिये चैलेंज किया था। दोनों के बीच कोई लड़ाई तो नहीं हुई, लेकिन ये एक-दूसरे को अपना कॉम्पिटीटर मानते हैं। इसके अलावा इनके बीच कोल्ड वॉर भी रहता है।

पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...