इन दिनों बिग बॉस 16 में अब्दुल राजिक (Abdul Razik) अपनी अपीयरेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब्दू बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंस में से एक हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन अब लगता है अब्दुल को घर के अंदर कोई चुनौती देने आ रहा है।
Bigg Boss 16: इन दिनों बिग बॉस 16 में अब्दुल राजिक (Abdul Razik) अपनी अपीयरेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब्दू बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंस में से एक हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। लेकिन अब लगता है अब्दुल को घर के अंदर कोई चुनौती देने आ रहा है।
आपको बता दें, यह कोई और नहीं, बल्कि अब्दुल का ‘दुश्मन’ हसबुल्ला मैगोमेदोव है। हसबुल्ला की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild card Entry) होने वाली है।
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिये हसबुल्ला मैगोमेदोव (Hasabulla Magomedov) को अप्रोच किया गया है। हसबुल्ला की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। तो आइए डिटेल में जानते हैं अब्दू के दुश्मन हसबुल्ला के बारे में..
हसबुल्ला का पूरा नाम हसबुल्ला मैगोमेदोव है। वो Makhachkala, Russia के ब्लॉगर हैं। 20 साल के हसबुल्ला अब्दूकी तरह ही 3 फुट के हैं। उन्हें भी टिकटॉक पर वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
View this post on Instagram
हसबुल्ला को MMA स्पूफ की वजह से खूब लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने मार्शल आर्टिस्ट Khabib Nurmagomedov के साथ वीडियो पोस्ट किया था, जो कि काफी वायरल हो गया था। उन्हें ‘मिनी खबीब’ भी कहा जाता है। 2021 में हसबुल्ला ने अब्दुल राजिक को फाइट करने के लिये चैलेंज किया था। दोनों के बीच कोई लड़ाई तो नहीं हुई, लेकिन ये एक-दूसरे को अपना कॉम्पिटीटर मानते हैं। इसके अलावा इनके बीच कोल्ड वॉर भी रहता है।