नई दिल्ली: टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो बिग बॉस इन दिनो सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं। दरअसल, आप जानतेन ही होंगे कि बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है। आज रात से इसका ग्रैंड फिनाले शुरू होगा। बिग बॉस का ये सीजन ऑडियंस को मनोरंजन करने में कामयाब रहा है।
आपको बता दें, इसकी शुरुआत थोड़ी फीकी हुई थी, लेकिन चैलेंजर्स के आने से बिग बॉस ने फिर रफ्तार पकड़ी। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 21 फरवरी को होगा। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन का विजेता कौन बनेगा।
इतना ही नहीं, मेकर्स ने जबसे फिनाले डेट का ऐलान किया है तबसे बिग बॉस 14 के लहर हर जगह है। फैंस ने सोशल मीडिया पर काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है। वे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतने के लिए वोटिंग कर रहे हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि बिग बॉस 14 के फिनाले के लिए वोट कैसे करते हैं? यहां हम आपको वोट करने का तरीका और अन्य जरूरी जानकारी बताते हैं।
रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट हैं। इन पांच कंटेस्टेंट्स ने फिनाले में अपनी जगह बनाई है।
बिग बॉस के फैंस 14वें सीजन के अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वूट एप या वेबसाइट के जरिए वोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको वूट एप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। अगर आप ने इसमें साइनइन नहीं किया हुआ है, तो इसमें फेसबुक या गूगल अकाउंट से लोगइन करें और इन निर्देशों पालन करें।
वूट की वेबसाइट पर जाकर भी आप वोट इस प्रक्रिया के तहत वोट कर सकते हैं.