HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bihar : पटना से दो आतंकी गिरफ्तार, कबूला- ‘2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना था लक्ष्य’

Bihar : पटना से दो आतंकी गिरफ्तार, कबूला- ‘2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना था लक्ष्य’

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एक झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन (Retired Inspector Mohammad Jalaluddin) है, तो दूसरा पीएफआई (PFI) का मौजूदा सदस्य अतहर परवेज (Athar Parvez) है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एक झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) का रिटायर्ड दरोगा मोहम्मद जलालुद्दीन (Retired Inspector Mohammad Jalaluddin) है, तो दूसरा पीएफआई (PFI) का मौजूदा सदस्य अतहर परवेज (Athar Parvez) है।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

पटना पुलिस (Patna Police) के मुताबिक ये दोनों मार्शल आर्ट की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग दे रहे थे। इनके पास से PFI-SDPI का गुप्त दस्तावेज ‘मिशन 2047’ मिला है जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की बात कही गई है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों से ट्रेनिंग लेने के लिए पिछले 2 महीने से दूसरे राज्यों के लोग आ रहे थे। आने वाले लोग टिकट बुक करते समय और होटलों में ठहरते समय अपना नाम बदल रहे थे।

मार्शल आर्ट के नाम पर दे रहे थे आतंकी ट्रेनिंग: SSP

एसएसपी के मुताबिक आरोपियों ने 6-7 जुलाई को स्थानीय लोगों को मार्शल आर्ट के नाम पर तलवार और चाकुओं का इस्तेमाल करना सिखाया। उन्होंने कम उम्र के युवाओं को धार्मिक हिंसा के लिए उकसाया। एसएसपी ने कहा कि हमारे पास सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ गवाहों के खाते भी हैं। परवेज ने आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के लिए लाखों रुपये चंदा जुटाया।

आतंकियों के दस्तावेज में बहुसंख्यक समुदाय को  बताया कायर

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?

एसएसपी ने बताया कि ‘इंडिया विजन 2047’ शीर्षक से साझा किए गए 8-पृष्ठ लंबे दस्तावेज का एक अंश कहता है, ‘पीएफआई को विश्वास है कि भले ही कुल मुस्लिम आबादी का 10 फीसदी इसके पीछे हो, लेकिन PFI कायर बहुसंख्यक समुदाय को वश में करेगा और गौरव वापस लाएगा।

पटना गांधी मैदान ब्लास्ट से भी जुड़ा अतहर परवेज का नाम

फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल के पदाधिकारी मनीष कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में गांधी मैदान में हुए ब्लास्ट के कई आरोपियों को छुड़ाने के लिए अतहर परवेज ने इन लोगों की जमानत करवाई थी। बताया जा रहा है कि दोनों गिरफ्तार आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूमकर अशिक्षित एवं गुमराह युवकों को आतंकी प्रशिक्षण देने का काम किया करते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...