HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर में सड़क निर्माण गुणवत्ता की खुली पोल, विधायक ने तोड़ा नारियल तो धंस गई सड़क

बिजनौर में सड़क निर्माण गुणवत्ता की खुली पोल, विधायक ने तोड़ा नारियल तो धंस गई सड़क

यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) हर कार्य पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण कराने का दावा करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor District)में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की सड़क निर्माण के गुणवत्ता की कलई उस समय खुल गई। जब बीते तीन दिनों पहली बनी सड़क का उद्घाटन करने विधायक ने नारियल तोड़ा (MLA Broke Coconut) तो सड़क धंस (Road Collapsed) गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बिजनौर। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) हर कार्य पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण कराने का दावा करती है, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor District)में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की सड़क निर्माण के गुणवत्ता की कलई उस समय खुल गई। जब बीते तीन दिनों पहली बनी सड़क का उद्घाटन करने विधायक ने नारियल तोड़ा (MLA Broke Coconut) तो सड़क धंस (Road Collapsed) गई।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

इससे आग बबूला विधायक ने एतराज जताते हुए विभागीय अधिकारियों को तलब किया। इसके अलावा मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी गुणवत्ता खराब होने पर विरोध जताया है। विधायक अधिकारियों के न आने तक वहीं बैठी रही। इसके बाद में अधिकारी पहुंचे तो उक्‍त सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए दो टीमें गठित करने के बाद मामला शांत हुआ।

बता दें कि गांव खेड़ा अजीजपुरा के पास नहर की पटरी पर सिंचाई विभाग (Irrigation Department) द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। 7.30 किलोमीटर लम्‍बी उक्‍त सड़क 1 करोड़ 16 लाख रुपये में बनाई जा रही है। इसका निर्माण प्रारंभ कुछ दिन पहले ही कर दिया गया था। गुरुवार को सड़क निर्माण का शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया था। इसके लिए बिजनौर विधायक सुचि चौधरी (Bijnor MLA shuchi chaudhri) को शुभारंभ करने शाम करीब 3 बजे पहुंची।

इसके बाद विधायक सुचि चौधरी (Bijnor MLA shuchi chaudhri) ने जैसे ही नारियल तोड़ा शुभारंभ किया तो उक्‍त सड़क धंस गई। विधायक सुचि चौधरी (Bijnor MLA shuchi chaudhri) व उनके पति ने बताया कि विभाग द्वारा सात सौ मीटर सड़क बनाई जा चुकी थी। इसी सड़क के हिस्‍से पर नारियल तोड़ा गया तो सड़क धंस गई। विधायक ने सड़क की गुणवत्ता खराब होने का विरोध जताया। विधायक सड़क की गुणवत्ता की जांच पर अड़ गई। आनन फानन में अधिकारियों की टीम पहुंची और दो सदस्यीय जांच समिति गठित करने पर ही मामला शांत हुआ।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...