चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है। इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
Biparjoy Cyclone : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है। इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जखाऊ पोर्ट पर तूफान की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र के अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि आधी रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया जारी । तूफान को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।
एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात हैं। चक्रवात से होने वाले खतरे को देखते हुए अब तक 94 हजार से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से रेस्क्यू किया गया है।