HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Birthday special: इस वजह से सुनील ने शुरू किया था अपना सेकंड हैंड करियर, ये बनी थी बड़ी वजह

Birthday special: इस वजह से सुनील ने शुरू किया था अपना सेकंड हैंड करियर, ये बनी थी बड़ी वजह

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: टॉलीवुड एक्टर सुनील आज अपना 46 वां बर्थड़े माना रहें हैं। वह हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते चर्चाओं में बने रहते है। इतना ही उन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर अपने फैंस का दिल जीत लिया है।

पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'

सुनील का करियर सेकंड हैंड (जिसे प्रोडक्शन से रोक दिया गया), और पेरुलेनी सिनेमा जैसी फिल्मों के साथ धीमी शुरुआत हुई। प्रेमा कड़ा और स्वयंवरम उद्योग में उनके पहले वास्तविक अवसर थे। चिरू नववथू और नुव्वे कवाली पहली फ़िल्में थीं जिनमें उन्होंने अभिनय किया था। 90 कवाली रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म थी।

आपको बता दें, सुनील को वीरभद्रम चौधरी द्वारा निर्देशित, पूला रंगडु में मुख्य भूमिका में लिया गया था। जिसे दुनिया भर में 450 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। फिल्म को सकारात्मक समीक्षा मिलीं।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

हम बता दें कि  सुनील आंध्र प्रदेश के भीमावरम भारत के निवासी हैं। सुनील ने अपने 40 वें जन्मदिन को एक नेत्रहीन स्कूल को दान करने और उनके साथ समय बिताने के लिए मनाया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...