करण का पूरा नाम 'करण धर्म कामा जौहर' है। करण जौहर के पिता 'यश जौहर' मशहूर निर्माता के नाम से जाने जाते थे, जिन्होंने 'धर्मा प्रोडक्शंस' की नींव रखी थी। उनकी मां 'हीरू' जौहर एक हाउस वाइफ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के ग्रीन लॉन्स और कॉमर्स और इकॉनोमिक्स के HR कॉलेज से अपनी पढ़ाई को पूरा किया।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक, राइटर और अभिनेता करण जौहर आज अपना जन्मदिन मना रहे है और फिल्म मेकिंग के हर क्षेत्र में करण ने अपना शत प्रतिशत दिया है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक करण का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था।
हम बता दें कि करण का पूरा नाम ‘करण धर्म कामा जौहर’ है। करण जौहर के पिता ‘यश जौहर’ मशहूर निर्माता के नाम से जाने जाते थे, जिन्होंने ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की नींव रखी थी। उनकी मां ‘हीरू’ जौहर एक हाउस वाइफ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के ग्रीन लॉन्स और कॉमर्स और इकॉनोमिक्स के HR कॉलेज से अपनी पढ़ाई को पूरा किया।
उन्होंने फ्रेंच भाषा में भी डिग्री हासिल की हुई है। करण के ही कॉलेज से मशहूर निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने भी पढ़ाई की है। हम बता दें कि बचपन से ही करण के आदर्श राज कपूर , यश चोपड़ा और सूरज बड़जात्या हुआ करते थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो
करण का कुछ वर्षों तक अंकज्योतिष में ज्यादा रुझान था जिसके कारण से वो अपनी फिल्मों का नाम ‘K (क)’ अक्षर से शुरू हुआ करता था जैसे ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो ना हो’ इत्यादि , लेकिन बाद में ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ मूवी देखने के उपरांत करण जौहर ने इस अंकज्योतिष से खुद को मुक्त किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
इतना ही नहीं करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा के साथ अस्सिटेंट डायरेक्टर के रूप में मूवी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वो शाहरुख के दोस्त के रूप में भी नज़र आए थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Monalisa Hot Pictures: मोनालिसा ने शेयर की ब्लैक आउटफिट में हॉट पिक्चर्स, वायरल हुई तस्वीरें
रिपोर्ट्स की माने तो डायरेक्टर के रूप में करण की पहली मूवी ‘कुछ-कुछ होता है’ थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। टी वी होस्ट के तौर पर करण का ‘कॉफी विद करण’ शो भी फैंस के बीच बहुत फेमस है और अब करण ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और ‘झलक दिखला जा’ को जज कर चुके है। हाल ही में रिलीज हुई मूवी ‘बॉम्बे वेलवेट’ में विलेन के तौर पर पहली बार करण ने एक्टिंग भी की है और जल्द ही ‘शानदार’ मूवी में भी दिखाई दिए।
View this post on Instagram