Bishan Singh Bedi Passes Away : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का सोमवार को निधन होने पर किक्रेटर से लेकर राजनेताओें ने दुख जताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) और क्रिकेटर इरफान पठान (Cricketer Irfan Pathan) सहित कई लोगों ने कहा कि ये क्रिकेट जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।
Bishan Singh Bedi Passes Away : टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का सोमवार को निधन होने पर किक्रेटर से लेकर राजनेताओें ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) और क्रिकेटर इरफान पठान (Cricketer Irfan Pathan) सहित कई लोगों ने कहा कि ये क्रिकेट जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।
खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि देश के मशहूर पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर गहरा दुख जताया है। खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीतें दिलाईं। वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।
Deeply saddened by the passing of noted cricketer Shri Bishan Singh Bedi Ji. His passion for the sport was unwavering and his exemplary bowling performances led India to numerous memorable victories. He will continue to inspire future generations of cricketers. Condolences to his…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2023
पढ़ें :- मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन हुए पूरे; गृहमंत्री अमित शाह बोले- मणिपुर में नस्लीय हिंसा को खत्म करने के लिए बातचीत जारी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन से गहरा दुख हुआ : अमित शाह
अमित शाह (Amit Shah)ने कहा कि महान स्पिनर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के निधन से गहरा दुख हुआ। बेदी न केवल क्रिकेट जगत में अपने योगदान के कारण बल्कि पिच पर जादू बिखेरने वाले कुशल गेंदबाजी के उस्ताद के रूप में भी हमारी यादों में जीवित रहेंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
Deeply saddened by the demise of the legendary spinner and former captain of the Indian cricket team Bishan Singh Bedi Ji. Bedi Ji will live in our memories not only through his contribution to the cricketing world but also as the master of crafty bowling who could weave magic on…
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2023
पढ़ें :- मोदी सरकार ने गुलामी का एक और निशान मिटाया, पोर्ट ब्लेयर का नाम अब श्री विजय पुरम होगा
क्रिकेट प्रेमी प्यार से ‘स्पिन के सरदार’ के नाम से जानते थे, बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ: मलिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमें भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक, पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान, जिन्हें क्रिकेट प्रेमी प्यार से ‘स्पिन के सरदार’ के नाम से जानते थे, बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ है।
तेज गेंदबाजी के प्रभुत्व वाले युग में, उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी और एक महान बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में अपनी जगह बनाई। पद्म श्री प्राप्तकर्ता और खेल के प्रशासन पर एक स्पष्ट प्राधिकारी, भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा संजोया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।
We are extremely saddened to hear the passing away of one of India’s most celebrated cricketers, former India Test Captain, known affectionately as the ‘The Sardar of Spin’ to lovers of cricket, Bishan Singh Bedi.
पढ़ें :- Haryana Elections 2024 : बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, PM मोदी, नड्डा, शाह, राजनाथ और गडकरी सहित ये हैं नाम
In the era dominated by pace bowling, he left an indelible mark… pic.twitter.com/cer8nZx8Ga
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 23, 2023
बेदी हमारे बीच नहीं रहे,ये क्रिकेट जगत को क्षति है : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और गेंदबाज के रूप में लोग बिशन सिंह बेदी को देश याद करता रहेगा। बेदी हमारे बीच नहीं रहे। ये क्रिकेट जगत को क्षति है।
Deeply saddened to hear about the passing of legendary India spinner Bishan Singh Bedi.
His contributions to Indian cricket and his artistry on the field will always be remembered. My heartfelt condolences to his family, friends, and the entire cricketing community.
पढ़ें :- Manipur Violence : मणिपुर में पांच दिन के लिए इंटरनेट बंद, तीन जिलों में लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
May his… pic.twitter.com/ZrxCAtRLMr
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 23, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन अत्यंत दु:खद : योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का निधन अत्यंत दु:खद है। वे एक महान खिलाड़ी के रूप में हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री बिशन सिंह बेदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
वे एक महान खिलाड़ी के रूप में हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 23, 2023
बिशन सिंह बेदी उत्कृष्ट स्पिन गेंदबाज और फ्रेम्ड क्वार्टर के सदस्य थे : जयराम रमेश
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत के क्रिकेट लेजेंड में से एक बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) नहीं रहे। ये दुख की बात है। वे उत्कृष्ट स्पिन गेंदबाज और फ्रेम्ड क्वार्टर के सदस्य थे।
One of India's all-time cricket legends, Bishen Singh Bedi, is sadly no more. He was an oustanding spin bowler and a member of the famed quartet. On and off the field, he was a charming and colourful personality who spoke his mind fearlessly at all times. A conversation with him…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 23, 2023
वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Former cricketer Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमारे सर्वश्रेष्ठ में से एक बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) अब नहीं रहे। यह हमारी क्रिकेट जगत के लिए क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
Bishan singh bedi One of our best is no more. It’s a loss to our cricketing fraternity. My deep condolences to his family.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2023