1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. भाजपा ने हिमाचल में 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरा लिस्ट

भाजपा ने हिमाचल में 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरा लिस्ट

हिमाचल प्रदेश के आगामी विभानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैँ। आए दिन जमकर रैलियां कर रही है कई सभाओं को संबोधित कर रही है। इ

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश के आगामी विभानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैँ। आए दिन जमकर रैलियां कर रही है कई सभाओं को संबोधित कर रही है। इसी  क्रम में भाजपा पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बांकी छह उम्मीदवारों की लिस्ट बाद में जारी की जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर सिराज से, अनिल शर्मा मंडी से और सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : डिंपल की बहन पूनम चुनाव प्रचार का संभाला मोर्चा, कहा- ऐसी सरकार हो जो युवाओं के लिए करे काम

बताया जा रहा है कि चुराह सीट से हंसराज, भरमौर से डॉ. जननक राज, चंबा से इंदिरा कपूर, डलहौजी से डी.एस. ठाकुर, भटियाल से विक्रम जरियाल, नूरपुर से रणवीर सिंह

, इंदौरा से रीता धीमान, फतेहपुर से राकेश पठानिया, ज्वाली से संजय गुलेरिया, जसवां-प्रांगपुर से विक्रम ठाकुर, जयसिंह पुर से रविंदर धीमान को टिकट दिया गया है।

पढ़ें :- पाकिस्तानी युवती के अंदर धड़क रहा है भारतीय दिल, चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट

सुलह सीट से विपिन सिंह परमार को उतारा गया है। नगरोटा से अरुण कुमार मेहरा (कूका), कांगड़ा से पवन काजल, शाहपुर से सरबीण चौधरी, धर्मशाला से राकेश चौधरी को उतारा गया है।

पालमपुर से त्रिलोक कपूर, बैजनाथ से मुल्खराज प्रेमी, लाहौल और स्फिति से रामलाल मारकण्डेय पर भरोसा जताया गया है।

पढ़ें :- वायनाड लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेंगे राहुल गांधी : पवन खेड़ा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...