यूपी के बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत पर पूर्व डीआईजी ससुर, भाजपा नेता पति, सास और हाईकोर्ट के अधिवक्ता जेठ पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार पर अड़े मायकेवाले सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद माने। उधर, सोशल मीडिया में श्वेता की बेटियों का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दादा-दादी पर गंभीर आरोप लगाए और मोदी-योगी से सजा की मांग की।
बांदा। यूपी के बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह (BJP District Panchayat Member Shweta Singh) की मौत पर पूर्व डीआईजी ससुर, भाजपा नेता पति, सास और हाईकोर्ट के अधिवक्ता जेठ पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार पर अड़े मायके वाले सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद माने। उधर, सोशल मीडिया में श्वेता की बेटियों का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दादा-दादी पर गंभीर आरोप लगाए और मोदी-योगी से सजा की मांग की।
यूपी के बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत पर परिवार पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज। श्वेता की बेटियां बोलीं-‘मोदी-योगी जी प्लीज, मेरी मम्मी को न्याय दिलाइए। मेरी मां को सबने मिलकर मार डाला। pic.twitter.com/To0ofUEUJi
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) April 29, 2022
मार्मिक फरियाद रोते हुए श्वेता की बेटियां कहती है कि योगी-मोदी जी मेरी मम्मी को न्याय दिलाएं। मेरी मां को सबने मिलकर मार डाला। सबको जेल भेजा जाए। ये मार्मिक फरियाद रोते हुए श्वेता की बेटी अभिका और अदिति ने की। श्वेता अपने पीछे तीन बेटियां सबसे बड़ी 14 वर्षीय अदिति सिंह, 10 वर्षीय अभिका सिंह उर्फ गौरी और चार वर्षीय अविष्का उर्फ बब्बू को छोड़ गई है। अदिति और गौरी ने रोते हुए मां को न्याय दिलाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। दोनों बच्चियों के मुताबिक, श्वेता को बाबा, दादी और पिता प्रताड़ित करते थे। बेटा न होने को लेकर अक्सर ताने देते थे।
सोसाइटी में मां को बेइज्जत किया जाता था। बाबा कहते थे कि लड़कियों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ाओ। लड़का चाहिए था। तलाक दे दो। दूसरी शादी कर लो। गालियां देते थे। मां को सबने मिलकर मार डाला। सबकी गिरफ्तारी की जाए। दीपक सिंह घर से भागने से पहले मझली बेटी अभिका सिंह उर्फ गौरी को सर्वोदयनगर स्थित स्कूल (Schools in Sarvodayanagar) लेने गया था। बेटी को स्कूल से लाकर घर के पास सड़क पर उतारा। कहा कि तुम्हारी मां मर चुकी है।
प्लीज मेरी मां को इंसाफ दिलाओ’। फफक-फफक कर रो रहीं बेटियों की यह फरियाद सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। बेटी गौरी, मिट्टो और अविष्का को मौसी करिश्मा और मामा ओमकार सिंह व शुभम सिंह ने सीने से लगाकर संभाला और सांत्वना दी।
श्वेता सिंह का पति दीपक गिरफ्तार, बेटियों की गुहार के बाद ऐक्शन में पुलिस
भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह के पति दीपक सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता सिंह की लाश पिछले दिनों उनके बांदा स्थित आवास पर फंदे से लटकी मिली थी। पुलिस ने श्वेता के पति, ससुर और सास पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। श्वेता की बेटियों ने आरोप लगाया है कि पापा और बाबा मां को प्रताड़ित करते थे और बेटा नहीं होने की वजह से उनकी जान ले ली गई।
जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत पर पूर्व डीआईजी ससुर, भाजपा नेता पति, सास और हाईकोर्ट के अधिवक्ता जेठ पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार पर अड़े मायके वाले सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद माने।
चित्रकूट में कर्वी स्थित गोकुलपुरी शंकर बाजार निवासी श्वेता के भाई ओमकार सिंह ने बहन के ससुर राजबहादुर सिंह, पति दीपक सिंह, सास पुष्पा सिंह और जेठ धनंजय सिंह के खिलाफ प्रताड़ना और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बहन के ससुराल वालों पर 50 लाख दहेज मांगने और बेटा न होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
बताया, 26 अप्रैल को दीपक के पीटने पर मां, छोटा भाई और मौसी बहन के घर समझाने भी गई थीं। तब दीपक ने पिता का रसूख दिखाकर हत्या की धमकी दी थी। वहीं, सीओ सिटी राकेश कुमार ने कहा, दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की बात सामने आई है।
बेटियों को मिलेगी पापा की आधी संपत्ति
मां के हाथों हंसते-खेलते खुशहाल जिंदगी बसर कर रहीं तीनों बेटियों को पापा की संपत्ति में आधा हिस्सा मिलेगा। फिलहाल तीनों बेटियां यहां इंदिरा नगर स्थित ददिहाल में रहकर ननिहाल के हाथों परवरिश पाएंगी। गुरुवार को यहां अंतिम संस्कार के पहले हुई मायके और ससुराल पक्षों के बीच पंचायत में यही फैसला हुआ। श्वेता के ससुर रिटायर्ड डीआईजी राजबहादुर सिंह (Retired DIG Raj Bahadur Singh) ने सभी के सामने भरोसा दिया कि दीपक की जो भी संपत्ति है उसमें आधा हिस्सा बेटियों के नाम किया जाएगा।