HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा के पास संसद में प्रचंड बहुमत फिर भी वह विपक्षी आवाज़ों के प्रति इतनी असहिष्णु क्यों : ओवैसी

भाजपा के पास संसद में प्रचंड बहुमत फिर भी वह विपक्षी आवाज़ों के प्रति इतनी असहिष्णु क्यों : ओवैसी

एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि, 141 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया है। यदि विपक्षी सांसदों को अचानक ही निलंबित या निष्कासित कर दिया जाए तो लोकतंत्र में क्या बचता है?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा से अभी तक विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इतनी बढ़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद सियासी पारा बढ़ा हुआ है। विपक्ष के नेता इस कार्रवाई के बाद मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा, भाजपा के पास संसद में प्रचंड बहुमत है, फिर भी वह विपक्षी आवाज़ों के प्रति इतनी असहिष्णु क्यों है?

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि, 141 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया है। यदि विपक्षी सांसदों को अचानक ही निलंबित या निष्कासित कर दिया जाए तो लोकतंत्र में क्या बचता है? भाजपा के पास संसद में प्रचंड बहुमत है, फिर भी वह विपक्षी आवाज़ों के प्रति इतनी असहिष्णु क्यों है? संसद को भाजपा चिंतन बैठक की तरह नहीं चलाया जा सकता। निलंबन वापस लिया जाना चाहिए।

पढ़ें :- आप-दा का लूट का मॉडल पूरी तरह से है सामने, बस कुछ ही हफ्तों में जनता वोट देकर इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा : जेपी नड्डा

बता दें कि, मंगलवार लोकसभा से 49 सांसदों को निलंबित किया गया है। इससे एक दिन पहले सोमवार को लोकसभा से 33 सांसदों और राज्यसभा से 45 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया। अब तक कुल 141 सांसदों को निलंबित किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...