HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा नेता ने जर्जर सड़क पर राबिश गिराकर रास्ता सही कराया,वार्ड वासियों में खुशी 

भाजपा नेता ने जर्जर सड़क पर राबिश गिराकर रास्ता सही कराया,वार्ड वासियों में खुशी 

भाजपा नेता ने जर्जर सड़क पर राबिश गिराकर रास्ता सही कराया,वार्ड वासियों में खुशी 

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज :आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा के महेंद्रनगर वार्ड में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण वार्डवासियों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी. जिसको देखते हुए भाजपा नेता ने राबिश गिरा कर सड़क को सही कराया.

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

शनिवार को भाजपा नेता व चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी उमेश जायसवाल ने नगर के महेंद्र नगर वार्ड में जो बाईपास को जोड़ता है. वह सड़क पूरी तरह से जर्जर होने के कारण सड़क में जगह जगह पानी भर गया था. और वार्ड वासियो को आने जाने में  दिक्क़ते हो रही थी. वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए जगह-जगह ट्रॉली से राबिश गिरा कर रास्ते को सही कराया. इस मौके पर वार्ड वासियों ने उमेश जायसवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कई बार यहां के जिम्मेदार प्रतिनिधियों से कहा गया पर किसी ने ध्यान नहीं दी. वही उमेश जायसवाल ने कहा जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला तो नगर का हर सड़क,नाली,पीने का पानी,आवास सहित सरकार द्वारा चला रही सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर नौतनवा नगर को एक हाईटेक नगर बनाएंगे.

इस मौके पर मुख्यरूप से हरिशंकर जायसवाल, गणेश मिश्रा, सहित वार्डवासी मौजूद रहे.

 

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...