1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कीचड़ में फिसल कर गिरी BJP सांसद मेनका गांधी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कीचड़ में फिसल कर गिरी BJP सांसद मेनका गांधी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बीजेपी सांसद मेनका गांधी सोमवार शाम तकरीबन 7 बजे सुल्तानपुर में नगर निकाय चुनाव का प्रचार करने के लिए घासीगंज वार्ड में पहुंची थीं। कार्यक्रम स्थल के कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी खड़ी हो गई जिसके बाद से वह पैदल ही चलने लगी लेकिन  बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ पड़ा था. मेनका गांधी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोग इनको काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बीजेपी सांसद मेनका गांधी सोमवार शाम करीब 7 बजे सुल्तानपुर में नगर निकाय चुनाव का प्रचार करने के लिए घासीगंज वार्ड में पहुंची थीं। कार्यक्रम स्थल के कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी खड़ी हो गई जिसके बाद से वह पैदल ही चलने लगी लेकिन बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ पड़ा था। मेनका गांधी का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोग इनको काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी

जैसे ही मेनका गांधी के जमीन पर गिरते ही 2 समर्थकों ने उन्हें सहारा देकर जमीन से उठाया। राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना के बाद ही वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और लोगों को संबोधित किया।

बता दें, भाजपा ने सुल्तानपुर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को नगर पालिका का प्रत्याशी बनाया है। उनके लिए वोट मांगने सांसद मेनका गांधी सोमवार की देर शाम नगर पालिका में निकली लेकिन जैसे ही वह अपने गाड़ी से उतर कर थोड़ी दूर चली, लेकिन फिर से उनका पैर कीचड़ में फिसल गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...