सुबह 8.30 बजे आरएमएल हॉस्पिटल के समीप गोमती अपार्टमेंट में भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने खुदखुशी कर ली है।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मृत्यु हो गई है। दिल्ली स्थित आरएमएल हॉस्पिटल के समीप बने फ्लैट में सांसद का निवास है। इसी निवास में 62 साल के भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। आत्महत्या की वजह की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
आपको बता दें, दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें आज सुबह लगभग 8.30 बजे आरएमएल हॉस्पिटल के समीप गोमती अपार्टमेंट में भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने खुदखुशी कर ली है। अवसर पर जब अफसर पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। अभी आत्महत्या के पीछे के कारण की स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं है। पुलिस अपनी जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस को भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के स्टाफ ने बताया, ‘आज जब मैं कमरा खोलने गया तो वह भीतर से लॉक था, बार-बार आवाज लगाने के पश्चात् भी कमरा नहीं खुला, फिर पुलिस को कॉल किया गया, पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया, इस के चलते सांसद का शव फंदे से लटक रहा था।’ मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।