Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तारीखें नजदीक हैं। इसी बीच भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDA)के बीच जुबानी हमले लगातार तेज हो गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जान पर खतरा होने का बड़ा दावा किया है।
Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) की तारीखें नजदीक हैं। इसी बीच भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और जेडीएस (JDA)के बीच जुबानी हमले लगातार तेज हो गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जान पर खतरा होने का बड़ा दावा किया है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress spokesperson Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि भाजपा के चित्तापुर से उम्मीदवार, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) के पसंदीदा हैं। उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग से साजिश की बात साफ है।
Sinister & Ugly Plot to Kill AICC President Shri Mallikarjun Kharge and Family by the BJP leaders unearthed!
Brazen Hatred of BJP towards Kannadigas is Manifesting itself into a “Murder Plot” to kill Karnataka’s Son of the Soil, Shri Kharge.
PM & BJP Leadership remain “Mute” as… pic.twitter.com/jJfkaRlRby
पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 6, 2023
रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो क्लिप भी बजाई और दावा किया कि चित्तापुर से भाजपा विधायक मणिकांत राठौड़ ने खरगे के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही खरगे और उनके परिवार को मारने की बात भी करते सुने गए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुझे पता है कि प्रधानमंत्री इस बात पर चुप रहेंगे। कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग भी इस पर मौन धारण कर लेंगे, लेकिन कर्नाटक के लोग चुप नहीं बैठेंगे और इसका करारा जवाब देंगे।