1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने 21 सितंबर को संसदीय परंपराओं को तार-तार करते हुए पार्लियामेंट में आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) को लेकर कई अपमानजनक बातें कहीं। इसको लेकर भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali)  के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri)  को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने 21 सितंबर को संसदीय परंपराओं को तार-तार करते हुए पार्लियामेंट में आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने BSP सांसद दानिश अली (Danish Ali) को लेकर कई अपमानजनक बातें कहीं। इसको लेकर भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali)  के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri)  को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पढ़ें :- Assembly Election Result: वोटों की गिनती तक इंचार्ज और ऑब्जर्वर रखें नजर, कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया निर्देश

सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद लोकसभा  स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयान पर सख्त नाराजगी जताई है। इसके साथ ही रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri)  को चेतावनी दी कि वो भाषा की मर्यादा रखें। इस तरह की हरकत दोहराने पर सख्त एक्शन लेने की चेतावनी भी दी गई है। हालांकि मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में खेद जताया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने सभापति ने आग्रह किया कि अगर रमेश बिधूड़ी ने किसी विपक्षी सदस्य को आहत किया है तो उन्हें कार्यवाही से हटा दिया जाए।

जानें कौन हैं रमेश बिधूड़ी?

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का जन्म दिल्ली में हुआ था। उन्होंने बीकॉम और एलएलबी की डिग्री ली है। उन्होंने अपने प्रोफेशन में वकील, किसान और सोशल वर्कर लिख रखा है। उन्होंने 2003 से 2008 तक भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में काम किया। इसके बाद 2008 में वह दिल्ली के भाजपा दिल्ली प्रदेश महासचिव बनाए गए। वह 2003 से मई 2014 तक दिल्ली के विधायक भी रहे। 2014-2019 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। विधूड़ी शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति और पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समित के सदस्य भी रहे हैं।

विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं रमेश बिधूड़ी

पढ़ें :- एमपी में 135 सीटों के साथ कांग्रेस होगी सत्तारूढ़, तीन दिसंबर को भाजपा और सर्वे दोनों का सूपड़ा होगा साफ: सुरजेवाला

भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले एक माता-पिता स्कूल की समस्या लेकर उनके पास पहुंचे थे तो बिधूड़ी ने कहा कि कि बच्चे पैदा क्यों किए फिर? बिधूड़ी का यह बयान काफी चर्चा में रहा था। इससे पहले बिधूड़ी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जहां भी मुसलमान अल्पसंख्य होते हैं, वहां मानवाधिकार की बात होती है और जहां बहुमत में आ जाते हैं वहां खूनखराबा शुरू हो जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...