HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून तक बढ़ा, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून तक बढ़ा, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। हालांकि, पिछले महीने ही जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का एलान किया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। हालांकि, पिछले महीने ही जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का एलान किया गया था। जेपी नड्डा को पार्टी से संबंधित स्वतंत्र रूप से महत्वपूर्ण फैसले लेने का अधिकार दिया गया है, जिसे बाद में संसदीय बोर्ड अप्रूवल लेना होगा।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

बता दें कि, जेपी नड़्डा को भाजपा का वर्किंग प्रेसिडेंट 2019 में बनाया गया था। इसके बाद 2020 में उन्होंने पूर्णकालिक पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला। जेपी नड्डा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष थे। बतौर अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी आगामी लोकसभा चुनाव जितवाने की होगी। पिछले कुछ सालों में नड्डा के कार्यकाल के दौरान कई विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत भी दर्ज की है।

बीजेपी के इस ऐलान के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव बीजेपी अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ेगी। इसके साथ ही इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है। ऐसे में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेपी नड्डा ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछला दशक जो गुजरा, वो उपलब्धियों से भरा हुआ है। आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। 2014 से पहले हमारी सिर्फ 5 प्रदेशों में सरकारें थी और लंबे समय तक हम 5-6 पर रूके हुए थे। 2014 के बाद, आज 17 प्रदेशों में एनडीए की सरकारें हैं और 12 प्रदेशों में विशुद्ध भाजपा की सरकार है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...